Delhi Road Beautification: बीजेपी दिल्ली के मुख्य मार्गों की तस्वीर बदलने की तैयारी कर रही है. इनमें आईआईटी फ्लाईओवर से मोदी मिल फ्लाईओवर जाने वाली आउटर रिंग रोड, नोएडा लिंक रोड के जरिए अक्षरधाम से नोएडा बॉर्डर मार्ग और भैरों मार्ग से महारानी बाग के नजदीक सनडायल रोड जाने वाला आउटर रिंग रोड शामिल है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पीडीब्ल्यूडी का कहना है कि ये सभी मार्ग बेहद अहम हैं क्योंकि ये गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, बदरपुर और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को जोड़ते हैं.

बताया जा रहा है कि इन मार्गों पर एक साल से काम लंबित है. पिछले सप्ताह ही रेखा गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी और सड़क संबंधी समस्याओं को दूर करने कहा था. पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत 1400 किलोमीटर की सड़क आती है. पिछले साल 6671 गड्ढों को चिह्नित किया है. उसने दिवाली से पहले ही इन्हें दुरुस्त करने का वादा किया था लेकिन केवल 80 सड़क मार्ग को ही दुरुस्तों किया गया. 

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने कहा कि इस पर काम शुरू हो गया है. यह 100 दिनों के एक्शन प्लान का हिस्सा है. मंत्री प्रवेश वर्मा ने इंजीनियर और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन मार्गों को दो महीने के भीतर प्रमुखता से लें.

आउटर रिंग रोड क्यों जरूरीमोदी मिल से आईआईटी फ्लाईओवर तक 7.2 किलोमीटर के दायरे में ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर, पश्चिम विहार एन्क्लेव, सीआर पार्क, चिराग दिल्ली, पमपोश एन्क्लेव आता है. अधिकारियों का कहना है कि यह सड़क कॉलोनियों से घिरे हैं इसलिए इसका चौड़ीकरण संभव नहीं हैं. लंबे समय से इसका रिपेयर भी लंबित है. 

भैरों मार्गयह चार किलोमीटर का दायरा है जो कि सेंट्रल दिल्ली को दक्षिण पूर्व दिल्ली को जोड़ता है. इसके दायरे में सराय काले खान, प्रगति मैदान और आईटीओ आता है. यहां भी स्क्रैपिंग का काम शुरू हो चुका है.

अक्षरधाम फ्लाईओवरअक्षरधाम फ्लाईओवर से नोएडा बॉर्डर का चार किलोमीटर का रास्ता है जो पूर्वी दिल्ली, नोएडा, सेंट्रल और उत्र दिल्ली और कश्मीरी गेट आईएसबीटी को जोड़ता है. अक्षरधाम मंदिर होने के कारण यहां पर पैदल यात्री भी बहुत आते हैं. स्थानीय लोग शिकायत कर रहे हैं कि यहां की सड़कें बदहाली का शिकार है. 2024 अक्टूबर में रिपेयर का काम शुरू हुआ था लेकिन प्रदूषण के कारण इस पर भी रोक लग गई थी.

ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गांजा तस्करी का पर्दाफाश, दो विदेशी महिलाएं गिरफ्तार