Delhi Kanjhawala Accident: दिल्ली के कांझावाला (Kanjhawala) इलाके में नए साल की रात कार से घसीटे जाने के बाद हुई हुई 20 साल लड़की की मौत को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच  दिल्ली महिला आयोग ने सीबीआई जांच की मांग की है. दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा मैं दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं, मैं सिफारिश करती हूं कि इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर किया जाए. दिल्ली पुलिस ने हमें बताया कि उन्होंने अब तक निधि का फोन बरामद नहीं किया है जो एक बहुत अहम सबूत है. मेरी समझ से परे है कि अब तक पुलिस के पास क्यों नहीं है? 


 DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि पुलिस ने अभी भी 13 किमी के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच नहीं की है या सभी चश्मदीदों के 164 (सीआरपीसी) बयान दर्ज नहीं किए हैं और केस में धारा 302 नहीं लगाई गई. स्वाति मालीवाल ने कहा कि हादसे की रात पुलिस का रिस्पांस बेहद खराब रहा, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई हो. इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा- "पुलिस की आयोग में पेशी के बाद दिल्ली महिला आयोग का सुझाव - #Anjali केस CBI को ट्रांसफर हो, निधि का फोन अब तक जब्त नहीं किया गया. अभी तक सारे सीसीटीवी फुटेज नहीं खंगाले गए, धारा 302 नहीं लगी. चश्मदीद गवाहों का 164 बयान दर्ज नहीं किया गया, हादसे की रात खराब काम."



चार दिन की हिरासत में भेजे गए आरोपी


वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में आरोपियों की फिर से पेशी हुई. रोहिणी कोर्ट में पांचों आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया और पुलिस ने पांच दिन हिरासत की मांग की. हालांकि कोर्ट ने आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. पुलिस ने कोर्ट में बताया कि इस मामले की जांच को आगे बढ़ाना है. वहीं आरोपी मनोज के वकील ने कहा कि वो पीछे बैठा था उसका इस घटना में कोई रोल नहीं था. वहीं पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आरोपी दीपक ने ड्राइवर बताया था पर वो गलत था. इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि 2 और आरोपियों को गिरफ्तार करना बाकी है.


Delhi Kanjhawala Case: कंझावला के दर्दनाक कांड के बाद पुलिस ने परिवार के साथ कैसा व्यवहार किया? अंजलि की मां ने दिया बयान