Delhi JNU News: देश के सबसे प्रतिष्ठित युनिवर्सिटी में से एक जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) अगले शैक्षणिक सत्र यानि 2022-23 से विदेशी भाषाओं के साथ से भारतीय भाषाओं में भी पढ़ाई करवाएगा. यूनिवर्सिटी की पहली महिला कुलपति शांतिश्री डी पंडित ने इस संबंध में कहा कि इसके लिए जल्द ही कैंपस में स्पेशल सेंटर फॉर इंडियन लैंग्वेज की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर तमिलनाडु और महाराष्ट्र सरकार ने 10-10 करोड़ रुपये दे कर तमिल और मराठा चेयर स्थापित करने की सहमति दे दी है. 


भारतीय भाषाओं में पढ़ाई के लिए कुलपति ने अपने कार्यकाल में 500 करोड़ रुपये इकठ्ठा करने का लक्ष्य रखा है. वहीं असम, कर्नाटका, पुदुचेरी और उड़ीसा की राज्य सरकारों ने भी क्षेत्रीय भाषाओं में चेयर स्थापित करने की सहमति जताई है. जबकि इसके लिए दूसरे राज्य सरकारों से बात की जा रही है. वहीं कुलपति ने फंड बढ़ाने और सोसायटी की बेहतरी के लिए अगले सत्र से जेएनयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अलग-अलग विषयों में ऑनलाइन सर्टिफिकेट और डिप्लोमा जैसे महत्वपूर्ण कोर्सों की शुरूआत की घोषणा की. 


इसके तहत ई-लर्निंग स्किल ओरिएंटल कोर्स की शुरूआत की जाएगी, जो डिग्री की पढ़ाई के साथ रोजगार, स्टार्टअप, इनोवेशन के स्व-रोजगार शुरू करने में सहायक होंगे. यह कोर्स पारंपरिक कोर्सों से अलग होंगे, इसके लिए युनिवर्सिटी प्रशासन ने रोडमैप भी तैयार कर लिया है. 


फंड की कमी को पूरा करने के लिए किए जायेंगे ये उपाय


कुलपति शांतिश्री डी पंडित ने बताया कि जेएनयू के पास फंड की कमी है और स्थायी आय का कोई जरिया भी नहीं है. इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन कई महत्वपूर्ण उपाय कर रहा है, इसी के तहत जेएनयू अपने एल्यूमनाई छात्रों को जोड़ रहा है. जिसके जरिये छात्रों से फंड इकठ्ठा किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने एसबीआई के साथ मिलकर विशेष सिस्टम करवा रहा है, जिससे फंड सीधे पोर्टल के माध्यम से खाते में ट्रांसफर हो सके. 


एनटीए के बजाय जेएनयू खुद करवाएगा ये परीक्षा


जेएनयू कुलपति ने कहा कि अगले सत्र से यूनिवर्सिटी प्रशासन पुराने पैटर्न पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा खुद करवाएगा. बीते कुछ सालों से जेएनयू में दाखिले की प्रवेश परीक्षायें एनटीए करवाता रहा है. फिलहाल इस सत्र में पीएचडी प्रवेश परीक्षा एनटीए ही आयोजित करवाएगा. वहीं ग्रेजुएशन में प्रवेश सीयूटी यूजी की मेरिट के आधार पर ही होगा. 


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में दो महिलाओं की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप