JNU Clash: दिल्ली (Delhi) के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच गुरुवार को झगड़ा हो गया. इस घटना में दो छात्र जख्मी हो गए. इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक वसंत कुंज नॉर्थ पीएस में जेएनयू के दो छात्रों की शिकायतों के आधार पर आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इससे पहले सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्र डंडे लेकर परिसर में भाग रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो छात्रों के बीच निजी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनके दोस्त उसमें शामिल हो गए. लड़ाई के दौरान दो छात्र मामूली रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022 : एमसीडी चुनाव में बसपा भी ठोकेगी ताल, इन वार्ड्स से प्रत्याशियों का किया एलान
नर्मदा हॉस्टल में भिड़े थे छात्रों के दो गुटइससे पहले पुलिस के अधिकारी ने कहा था कि हमें इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. लड़ाई दो छात्रों के बीच थी और इसमें कोई राजनीतिक समूह शामिल नहीं है. यह दोनों का निजी विवाद है. दक्षिण-पश्चिमी जिला डीसीपी मनोज सी ने बताया कि जेएनयू के नर्मदा हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा होने की सूचना गुरुवार शाम पांच बजे मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि किसी व्यक्तिगत वजहों को लेकर छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हुआ है.
पुलिस ने सभी गेटों को कर दिया था बंदउन्होंने बताया कि इस घटना के बाद जेएनयू के सभी गेटों को बंद कर दिया गया था और किसी को भी जेएनयू में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था. जेएनयू में रहने वाले छात्रों को ही परिचय पत्र देखने के बाद अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था. फिलहाल मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.