Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने 20 लाख के जेवरात चोरी का खुलासा कर दिया है. चित्तरंजन पार्क में 16 मार्च की रात अलमारी के ताले तोड़कर चोर जेवरात ले गए थे. अगली सुबह टूटी अलमारी देखकर मकान मालिक के होश उड़ गए. अलमारी से करीब 20 लाख रुपये के जेवरात गायब थे. मकान मालिक ने पुलिस को हाई प्रोफाइल चोरी की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को एक भी सुराग नहीं मिला. 

घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. करीब 30 सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद दो संदिग्ध नजर आए. दोनों ने चेहरा ढक रखा था. पुलिस के सामने पहचान की चुनौती थी. खुफिया तंत्र को पुलिस एक्टिव किया. जांच के दौरान जाना-पहचाना नाम सामने आया. मालवीय नगर थाने का 'बैड कैरेक्टर' घोषित रोहित था. दूसरा शातिर चोर प्रकाश कुमार निवासी संगम विहार था. दोनों के खिलाफ दर्जनों मुकदमे पहले से दर्ज थे. इस बार दोनों शहर छोड़ने की फिराक में थे.

20 लाख के जेवरात की चोरी

सबसे पहले रोहित की लोकेशन ट्रेस हुई. देर रात पुलिस की टीम दबिश देने पहुंची. मजबूत घेरे के आगे रोहित को भागने का मौका नहीं मिला. पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया. शातिर चोर प्रकाश कुमार राजस्थान के सवाई माधोपुर में जाकर छिपा था. दिल्ली पुलिस तैयारी के साथ सवाई माधोपुर पहुंची. तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी को ढूंढ निकाला गया. दरवाजे पर पुलिस की मौजूदगी को प्रकाश भांप गया. पुलिस ने प्रकाश भागने का मौका नहीं दिया.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

आखिरकार दोनों आरोपियों ने गुनाह कबूल किया. दोनों की निशानदेही पर गहनों की रिकवरी हुई. बरामद जेवरात में तीन सोने की नेकलेस, एक हीरे की नेकलेस, दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, छह अंगूठियां, पांच जोड़ी झुमके और एक जोड़ी चांदी की पायल शामिल हैं. दक्षिण दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर फानी फेर दिया. 

ये भी पढ़ें- शंभू बॉर्डर से आंदोलन कर रहे किसानों को हटाए जाने पर क्या बोले AAP सांसद संजय सिंह?