दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के पोते सैयद अरीब बुखारी ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से एक खास अपील की है.

Continues below advertisement

उनका कहना है कि इस कठिन वक्त में हर कोई आगे बढ़कर पंजाब के लोगों की मदद करे. अरीब ने कहा कि बाढ़ ने प्रदेश को गंभीर संकट में डाल दिया है और इंसानियत का मतलब यही है कि सब मिलकर मदद का हाथ बढ़ाएं.

अरीब बुखारी का संदेश

अरीब बुखारी ने अपने संदेश में कहा, “पंजाब एक नाजुक हालात से गुजर रहा है. अपना अमाली किरदार अदा करें और पंजाब के लोगों की मदद करें. मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि पंजाब पर रहम फरमाए.”

Continues below advertisement

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि इस्लाम कभी भी मजहब देखकर मदद करना नहीं सिखाता. उन्होंने कहा कि हर मजहब से ऊपर उठकर पंजाबियों की सुरक्षा और भलाई के लिए सभी को आगे आना चाहिए. सोशल मीडिया पर जारी इस अपील को लोगों ने तेजी से शेयर किया और इसे इंसानियत की आवाज बताया.

पंजाब में बाढ़ का हाल

पंजाब इन दिनों गंभीर बाढ़ की चपेट में है. राज्य के कई जिलों में पानी भरा हुआ है और गांव पूरी तरह डूबे हुए हैं. अब तक 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं. किसानों की महीनों की मेहनत पानी में बह गई है और खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी है. ग्रामीण इलाकों में लोगों को खाने-पीने की वस्तुओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है.

राहत और सरकार की कोशिशें

राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को 20,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है तथा एनडीआरएफ की टीमें लगातार प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 9 सितंबर को पंजाब दौरे पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी.