दिल्ली: दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में अब हालात सामान्य होने लगे हैं. हनुमान जंयती  (Hanuman Jayanti) पर शोभा यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के 14 दिन बाद रविवार को अमन और भाईचारे की मिसाल देती तस्वीर देखने को मिली थी. दरअसल रविवार को हिंदू-मुस्लिम समुदाय ने अमन व शांति का संदेश देते हुए तिरंगा यात्रा निकाली थी. इस दौरान दोनों समुदायों के लोगों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा रहा था और जुबान से भारत मां की जय के नारे निकल रहे थे. वहीं आज जहांगीरपुरी में इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया जा रहा है.

Continues below advertisement

जहांगीर पुरी में तिरंगा यात्रा के बाद इफ्तार पार्टी का आयोजन

मुस्लिम समुदाय के रोजा चल रहे हैं ऐसे में तिरंगा यात्रा के बाद अब इलाके में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी. वहीं रविवार शाम को जहांगीरपुरी इलाके में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा के दौरान दोनों समुदाय के लोग एक साथ गले मिलते हुए नजर आए. इतना ही नहीं एक साथ भारत माता की जय करते हुए एक दूसरे के बीच एकता का संदेश दिया. इसके अलावा तिरंगा यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा अपनी छतों से फूल भी बरसाए गए. दरअसल इलाके में भाईचारा और शांति का संदेश देने के लिए दोनों समुदायों ने यह तिरंगा यात्रा निकाली, जिसकी इजाजत पुलिस प्रशासन की ओर से दी गई थी.

Continues below advertisement

हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में भड़क उठी थी हिंसा

बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. दोनों समुदाय के लोग जहांगीरपुरी इलाके की उसी सड़क पर हाथों में तिरंगा झंडा लेते हुए नजर आए, जहां पर 16 मार्च यानी हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी थी.  घटना के बाद से इलाके में अभी भी एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात है. इलाके में ड्रोन की सहायता से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही पूरे इलाके में पुलिस गश्त भी दे रही है जिससे कि दोबारा से कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम ना दिया जा सके.

ये भी पढ़ें

Delhi-NCR Weekly Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में कहर बरपाने वाली है गर्मी, जानें- इस महीने के अंत तक के मौसम का पूरा हाल

Delhi Government Job: दिल्ली के इस विभाग में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, तुरंत करें अप्लाई, जानें पूरा प्रॉसेस