Indraprastha University New Campus: केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) दिल्ली (Delhi) में इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (Indraprastha University) का एक नया कैंपस बनवा रही है. पूर्वी दिल्ली, सूरजमल विहार (Surajmal Vihar) में 18.75 एकड़ में बनाए जा रहे इस कैंपस का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बुधवार को इस कैंपस के निर्माण के अंतिम चरण का जायजा लिया.


इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि नए कैंपस के तैयार होने के बाद यहां लगभग 2400 छात्रों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मिल सकेगी. इस कैंपस में मौजूदा समय कि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, डिजाइन एंड इनोवेशन, फायर-मैनेजमेंट, लिबरल आर्ट समेत 5 स्पेशलाइज्ड सेंटर बनाये जा रहे हैं. साथ ही यहां एक वर्ल्ड क्लास सेंट्रल लाइब्रेरी भी बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि कैंपस का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है और जल्द ही ये पूरा हो जाएगा.


आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस की विशेषताएं...



  • 5 स्टार रेटिंग के मानकों के साथ हाईटेक परिसर बनाया गया है.

  • नेनेट जीरो एनर्जी कंजम्पशन के साथ कैंपस बिजली की जरूरतों को खुद पूरा करेगा.

  • भूजल संचयन के साथ जीरो सीवेज डिस्चार्ज की व्यवस्था है.

  • तापमान कम करने के लिए फ्लाइएश से बनी ईंट का प्रयोग हुआ है.

  • सौर ऊर्जा से जगमगाएगा पूरा कैंपस, हर बिल्डिंग के ऊपर सोलर पैनल की व्यवस्था की गई है.



300 लोगों की क्षमता वाले स्पोर्ट्स हॉल का हुआ है निर्माण
इसके साथ ही आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस में प्रशासनिक खंड, ऑडिटोरियम, शिक्षण खंड और खेल ब्लॉक शामिल हैं. इसमें एक अकादमिक ब्लॉक बनाया गया है. परिसर में 4 लेक्चर हॉल हैं. हर हॉल की क्षमता 120 लोगों की है. साथ ही 100 लोगों की क्षमता वाले 24 क्लास रूम बनाए गए हैं. यहां 300 लोगों की क्षमता वाला स्पोर्ट्स हॉल, साथ ही 5 मंजिला ऑडिटोरियम ब्लॉक भी हैं, जिसकी कुल क्षमता 650 है और 2 टेनिस कोर्ट, एक फुटबॉल फील्ड का निर्माण भी किया गया है.


हॉस्टल में रह सकते हैं लगभग 500 छात्र
कैंपस में छात्रों के लिए हॉस्टल और रेजिडेंशियल ब्लॉक का निर्माण भी किया गया है. यहां मौजूद अलग-अलग बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में लगभग 500 छात्र रह सकते हैं. साथ ही स्टाफ से लिए 48 क्वार्टर भी बनाए गए हैं. आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस में छात्रों को फ्लैगशिप कोर्स मिलेंगे. इसमें छात्र बीटेक इन ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग आदि जैसे शानदार कोर्स कर सकेंगे.