Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (ndira Gandhi International Airport) पर गुजरात के एक दंपत्ति और उसके दोस्तों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में एक ट्रेवल एजेंट (Travel Agent) ऐन मौके पर पीड़ित से हजारों डॉलर और पासपोर्ट लेकर फरार हो गया. इस मामले में शिकायत मिलने पर आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस (IGI Airport Police Station) ने ट्रेवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज (FIR) कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 


आईजीआई एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) थाना पुलिस के मुताबिक गुजरात के एक कपल और उनके दोस्त को दिल्ली हवाई अड्डे पर एक ट्रैवल एजेंट 15,000 अमेरिकी डॉलर का धोखा देकर फरार हो गया. ट्रेवल एजेंट कपल का पासपोर्ट भी अपने साथ ले गया. ट्रेवल एजेंट ने इस घटना को गुजरात के कपल और उनके दोस्तों को इंडोनेशिया के रास्ते ऑस्ट्रेलिया के लिए एक यात्रा पैकेज की सुविधा देने के बहाने अंजाम दिया. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक IGI पुलिस स्टेशन ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 



यह भी पढ़ें:  Satyendra Jain की तबीयत को लेकर बड़ा खुलासा, जेल के बाथरूम में गिरने से रीढ़ की हड्डी में आई चोट, जानें सफदरजंग के डॉक्टरों ने...