Delhi News: राज कुमार आनंद (Raaj Kumar Anand) ने आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देने के बाद किसी अन्य पार्टी को ज्वाइन करने की संभावनाओं को खारिज कर दिया. राज कुमार आनंद ने किसी अन्य पार्टी को ज्वाइन करने के सवाल पर कहा, ''मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.'' राज कुमार आनंद ने आप के साथ ही मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है.


आप पर लगाया आरोप


राज कुमार आनंद ने कहा कि वह बाबा साहेब की वजह से मंत्री बने हैं. उन्होंने साथ ही आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी में दलित को प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है. 2020 में विधायक बने राज कुमार को सामाजिक कल्याण के अलावा कई मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि आप में शीर्ष नेताओं में कोई भी दलित नहीं है. पार्टी दलित विधायकों, पार्षदों और मंत्रियों का सम्मान नहीं करती है. ऐसी परिस्थिति में सभी दलित ठगा हुआ महसूस करते हैं. 


सीएम केजरीवाल को लेकर कही यह बात


राज कुमार आनंद ने कहा कि हम एक समावेशी समाज में रहते हैं लेकिन भागीदारी की बात करना गलत नहीं है. एक ऐसी पार्टी में रहना कठिन है. इसलिए मैंने पद से इस्तीफा दे दिया. राज आनंद ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा जंतर मंतर से उन्होंने कहा था कि राजनीति बदलेगी तो देश बदल जाएगा. राजनीति तो नहीं बदली लेकिन राजनेता जरूर बदल गए.  


इस्तीफे की टाइमिंग पर यह बोले राज आनंद


इस्तीफा देने की टाइमिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर राज कुमार आनंद ने कहा कि यह टाइमिंग की बात नहीं है. कल तक हम यह सोच रहे थे कि हमें फंसाया जा रहा है लेकिन हाई कोर्ट के फैसले के बाद ऐसा लग रहा है कि हमारी तरफ से ही कुछ गलत हुआ है. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया था. 


ये भी पढ़ें'ये तो होने ही था...', राज कुमार आनंद के इस्तीफे पर BJP का AAP पर हमला