Kapil Sibbal Fees:  कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी से राज्यसभा जा रहे हैं. इसी के साथ समाजवादी पार्टी को कपिल सिब्बल के रूप में जहां एक नामी  वकील  मिल जाएगा तो राज्यसभा में एक बुलंद आवाद भी मिल जाएगी. गौरतलब है कि कपिल सिब्बल सपा नेता आजम खान का भी  केस लड़ रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं कि जाने-माने वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई की कितनी फीस लेते हैं.


कपिल सिब्बल एक पैरवी की कितनी फीस चार्ज करते हैं


मिंट में 2015 में दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में एक बार पेश होने के लिए कम से कम 8 लाख से15 लाख तक चार्ज करते थे. खबरों की माने तो अब सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में प्रति सुनवाई के लिए  20-25 लाख तक फीस लेते हैं. वहीं हाईकोर्ट में 9 से 16 लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं.


कपिल सिब्बल को विरासत में मिली है वकालत


बता दें कि कपिल सिब्बल को वकालत विरासत में मिली है. उनके पिता भी देश के जाने-माने वकील थे. वे इंटरनेशनल बार एसोसिएशन के लिविंग लेजेंड ऑफ लॉ की पदवी से भी सम्मानित किए गए थे. अपने पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए कपिल सिब्बल भी देश के काफी मशहूर वकील हैं.


कई बड़े मामलों की पैरवी कर चुके हैं सिब्बल


कपिल सिब्बल ने अपने अब तक के करियर में कई बड़े मामलों की पैरवी की है. फिलहाल वे एसपी नेता आजम खान के लिए केस लड़ रहे हैं. कपिल सिब्बल की पैरवी का ही नतीजा है कि हाल ही में आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है और वे रिहा हुए हैं. इनके अलावा  एनसीपी नेता नवाब मलिक के वकील भी कपिल सिब्बल ही हैं उन्होंने मलिक की जमानत का केस सुप्रीम कोर्ट में लड़ा. इतना ही नहीं हाईकोर्ट से आरजेडी के लालू यादव को भी सिब्बल ने ही चारा घोटाले केस में जमानत दिलाई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हेमंत सोरेन ने भी अपने खिलाफ मामलों में कपिल सिब्बल से कानूनी सलाह मांगी है


ये भी पढ़ें


UP Politics: विधानसभा में सपा विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल सिंह यादव? चिट्ठी लिखकर की ये मांग


JNU VC: जेएनयू की वीसी शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित को श्रीमती सुषमा स्वराज स्त्री शक्ति सम्मान 2022 से किया सम्मानित