Delhi Hit and Run Case: राजधानी दिल्ली से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. इसकी चपेट में आ कर एक लड़की की दर्दनाक मौत हो गई. घटना नंद नगरी इलाके की है, जहां मंगलवार को दिन-दहाड़े एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो एक बाइक में टक्कर मारी, जिससे उस पर पीछे बैठी युवती नीचे गिर गयी और फिर कार चालक ने उस पर गाड़ी को चढ़ा दिया. 


इतना सबकुछ होने के बावजूद भी कार चालक रुका नहीं, बल्कि गाड़ी को तेजी से भगाने लगा. इससे युवती गाड़ी के नीचे फंस गई और करीब 100 मीटर तक घिसटाने के बाद गाड़ी से अलग हुई. लेकिन, बेरहम गाड़ी चालक ने इतने पर भी इंसानियत नहीं दिखाई और उसे रौंदता हुआ वह मौके से फरार हो गया. घटना के बाद इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो काफी दर्दनाक है.


आरोपी चालक गिरफ्तार
हादसे में बुरी तरह से घायल हुई युवती, जिसकी पहचान, सुंदर नगरी की रहने वाली अदीबा के रुप मे हुई थी, को तुरंत ही जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था, जहां आईसीयू में भर्ती अदीब ने इलाज के दौरान कल गुरुवार की रात अस्पताल में दम तोड़ दिया. 


इस मामले में पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने की धारा समेत सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी चालक सनी रावल को गिरफ्तार कर लिया है. वह गाजियाबाद के साहिबाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने उसकी कार को भी जब्त कर लिया है.


टक्कर मारने के बाद फरार ड्राइवर
मिली जानकारी के मुताबिक, अदीबा सुंदर नगरी ओ-ब्लाक में रहती थीं. उसके परिवार में पिता हाशिम, दो भाई और तीन बहनें हैं. वह गाजियाबाद में शालीमार गार्डन के पास छाबड़ा कालोनी स्थित आरओ सर्विस सेंटर पर रिसेप्शनिस्ट का काम करती थीं. घटना वाले दिन मंगलवार की दोपहर, वह सर्विस सेंटर के मालिक दीपक कुमार के साथ उनकी बाइक पर नंद नगरी जा रही थी. 


इस दौरान जब वे वजीराबाद की ओर से होते हुए दोपहर करीब तीन बजे वह नंद नगरी तांगा स्टैंड के पास पहुंचे, तभी पीछे से सिल्वर कलर की स्विफ्ट कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, इससे अदीबा बाइक से गिर गई और फिर कार चालक पहले तो उन्हें घसीटता हुआ ले गया और फिर गाड़ी से अलग होने पर अदीब को रौंद कर फरार हो गया.


इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, कार चालक ने टक्कर के बाद रुक कर देखने के बदले गाड़ी को अदीबा पर चढ़ा दिया, जिससे वह कार के नीचे फंस गईं थी, जो थोड़ी दूरी पर जाकर उससे अलग हुई. फिर चालक उंसके ऊपर कार चढ़ाते हुए, मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद घायल अदीबा को दीपक जीटीबी अस्पताल लेकर गए, जहां आइसीयू में अदीब का इलाज किया जा रहा था. 


हादसे में अदीबा की रीढ़ और कूल्हे की हड्डी टूट गई थी. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अदीबा की इस तरह से अचानक हुई मौत के कारण उसका परिवार सदमे में हैं. एक महीने पहले ही अदीबा की मां की मौत हुई थी, अभी वे इस सदमे से उबरे भी नहीं थे कि अदीबा की भी मौत हो गयी वह भी ईद के त्योहार के दिन.


डीसीपी जॉय तिर्की ने बताया कि नंद नगरी में हुई घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर उसकी कार को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.