Delhi News: दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने शनिवार (22 मार्च) को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में उन्होंने छात्रों को समय पर स्कॉलरशिप प्रदान करने और लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए.
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे आपसी ताल-मेल बैठाएं ताकि छात्रों को उनकी स्कॉलरशिप बिना किसी देरी के मिल सके.
सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देशइस बैठक में एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग (DSCST), समाज कल्याण विभाग, ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग, स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. समाज कल्याण मंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे समन्वय के साथ काम करें ताकि छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत स्कॉलरशिप वितरणमंत्री ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के निर्देशानुसार, प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, वोकेशनल एजुकेशन और मेरिट स्कॉलरशिप जैसी सभी योजनाओं का लाभ छात्रों को तय समय सीमा में मिलना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को लंबित मामलों को जल्द निपटाने के आदेश भी दिए.
विदेश में उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता पर नाराजगीइस बैठक में एससी छात्रों को विदेश में पोस्ट-ग्रेजुएशन और पीएचडी की पढ़ाई के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता पर भी चर्चा हुई. अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि पिछले पांच वर्षों में केवल चार छात्रों को ही यह सहायता मिल पाई है. इस पर मंत्री ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने छात्र हितों की अनदेखी की थी, लेकिन अब सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि छात्रों की शिक्षा और सुविधाओं में कोई बाधा न आए.
पारदर्शी और सरल प्रक्रिया की आवश्यकताबैठक में समाज कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाया जाए, ताकि हर जरूरतमंद छात्र को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी छात्र को आर्थिक कारणों से अपनी शिक्षा बीच में न छोड़नी पड़े. सरकार इस दिशा में हरसंभव प्रयास करेगी ताकि छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में उचित अवसर प्राप्त हो सकें.