Amanatullah Khan News: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने खराब चरित्र शख्स घोषित करने के दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के फैसले के खिलाफ चुनौती दी थी. हालांकि, जस्टिस सुधीर कुमार जैन (Sudhir Kumar Jain) की एकल न्यायाधीश पीठ ने अमानतुल्लाह खान को छूट दी कि वे घोषित अपराधी करार दिए जाने के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन दे सकते हैं. अमानतुल्लाह खान के एडवोकेट एम सुफियान सिद्दीकी (M Sufiyan Siddiqui) ने तर्क दिया कि हिस्ट्रीशीट खोलने के समय, कानून के अनुसार पुलिस अधिकारी को कारण बताना चाहिए था.


एम सूफियान सिद्दीकी ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के मामले में पुलिस अधिकारी ने नियमों का पालन नहीं किया गया और उन्हें खराब चरित्र के रूप में सूचीबद्ध किया गया. उन्होंने आगे आपत्ति जताई, "पुलिस ने नियमों का पालन नहीं किया, जिन चीजों को गोपनीय रखा जाना चाहिए, मेरी जानकारी के बिना मीडिया को दी गईं. उन्होंने इसे मुझे भेजे जाने से पहले मीडिया में लीक कर दिया. यह सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया. यह अनुच्छेद 21 अधिकारों का पूर्ण उल्लंघन है."


जानिए दिल्ली पुलिस के वकील ने क्या दिया तर्क?


उन्होंने आगे कहा कि डीसीपी मुख्यालय की ओर से जारी उनके स्वयं के सर्कुलर के अनुसार यह अनिवार्य है कि संबंधित डीसीपी को उन कारणों को दर्ज करना होगा, जहां कोई सजा नहीं है. इस पर दिल्ली पुलिस के वकील ने तर्क दिया कि उनकी ओर से कुछ भी लीक नहीं किया गया था. वकील ने कहा, "वह एक राजनीतिक व्यक्ति हैं. हो सकता है कि उन्होंने इसे खुद लीक किया हो. हमने कुछ भी लीक नहीं किया है. उनके खिलाफ 16 प्राथमिकी दर्ज हैं." फिर अमानतुल्लाह खान के वकील ने तर्क दिया कि संबंधित स्टेशन हाउस अधिकारी ने अपने मुवक्किल के खिलाफ आरोपों को साबित करने के लिए बिना किसी सामग्री या आधार के दुर्भावनापूर्ण तरीके से कवायद की है.


किसे घोषित किया जाता है खराब चरित्र का शख्स?


आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पिछले साल खराब चरित्र का शख्स घोषित किया था. अमानतुल्लाह खान को खराब चरित्र का शख्स घोषित करने का प्रस्ताव दक्षिणपूर्व जिले के जामिया नगर थाने ने 28 मार्च को भेजा था, जिसे 30 मार्च को मंजूरी मिल गई थी. दस्तावेज में कहा गया है कि अमानतुल्लाह के खिलाफ 18 प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस के मुताबिक, जो शख्स हत्या और हत्या का प्रयास समेत कई आपराधिक मामलों में शामिल है और इलाके में शांति को बाधित कर सकता है, उसे खराब चरित्र का व्यक्ति घोषित किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे बबीता फोगाट के पिता महावीर सिंह फोगाट, बृज भूषण सिंह को लेकर किया ये दावा