Kasturba Hospital News: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बुधवार (16 अप्रैल) को दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल, डेंटल जांच और जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में अत्याधुनिक डेंटल आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) क्लिनिक का भी शुभारंभ किया, जिसमें नवीनतम डेंटल चेयर, एक्स-रे मशीन और अन्य आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि कस्तूरबा अस्पताल के साथ उनका विशेष लगाव है. उनका जन्म इसी अस्पताल में हुआ. खुद कई वर्षों तक कस्तूरबा अस्पताल में दंत चिकित्सक के रूप में उन्होंने कार्य किया ऐसे में अपने पुराने दिनों की यादें साझा की और कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है.

हमारी सरकार इस स्थिति को बदल रही हैआम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश पूर्ववर्ती सरकारों ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को लेकर गंभीर प्रयास नहीं किए. हमारी सरकार इस स्थिति को बदल रही है. स्थ्य मंत्री ने शिविर में मौजूद बच्चों को मुंह की साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए कहा, “बच्चों को छोटी उम्र से ही दांतों की सफाई की आदत डालनी चाहिए. दिन में दो बार ब्रश करें, सेहतमंद खाना खाएं और यदि मुंह या दांत में कोई दिक्कत हो तो माता-पिता या शिक्षकों को तुरंत बताएं.” दिल्ली सरकार ने शुरू की मोबाइल डेंटल वैन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि शिविर में गुटखा, पान और तंबाकू के सेवन से जुड़ी बीमारियों से प्रभावित मरीजों की जांच और इलाज किया गया. लोगों को मुंह की स्वच्छता और हानिकारक पदार्थों से दूरी बनाकर स्वस्थ जीवन जीने की सलाह दी गई. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दूरदराज के क्षेत्रों में दंत चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के लिए छह मोबाइल डेंटल वैन शुरू की हैं. ये वैन प्रतिदिन लगभग 400 लोगों की जांच करती हैं और 220 से अधिक लोगों को तुरंत उपचार प्रदान करती हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह के मुताबिक, "हमने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू की है और जल्द ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में और भी कई नई योजनाएं जनता के सामने लाएंगे.”

ये भी पढ़ें: उपहार कांड: अंसल बंधुओं के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में 1 अगस्त से अंतिम सुनवाई, पीड़ितों को न्याय की उम्मीद