Delhi Gurugram Highway Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आज शुक्रवार (30 दिसंबर) तड़के हुए सड़क हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही जल कर दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि 6 लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा आज तड़के सिधरावली कट के पास हुआ, जिसमें एक प्राइवेट बस और दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई. जिसके बाद बस में आग लग गई और बस ड्राइवर की इसमें जल कर मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.


टक्कर के बाद बस में लगी आग


प्राइवेट बस सुबह 5 बजे एक कंपनी के कर्मियों को उतारने के बाद यू-टर्न लेकर गरुग्राम की तरफ मुड़ रही थी. तभी गरुग्राम की तरफ से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद जयपुर से आ रही एक ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तुरंत ही बस में आग लग गई और इस आग की चपेट में ट्रक भी आ गया.


ड्राइवर की बस में ही जल कर मौत 


बस में ड्राइवर के अलावा क्लीनर और एक अन्य व्यक्ति भी सवार था, जो किसी तरह से बस से निकलने में कामयाब हो गया. हालांकि ड्राइवर फंसे होने की वजह से निकल नहीं पाया और जल कर उसकी मौत हो गई. इस हादसे में मृत ड्राइवर की पहचान, राजेश के रूप में हुई ये यूपी के एटा का रहने वाला था.


ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज


पुलिस ने बस हेल्पर के शिकायत के आधार पर बिलासपुर थाने में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बस सहित दोनों ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


MCD मेयर चुनाव से पहले AAP ने गिनाईं अपनी उपलब्धियां, दुर्गेश पाठक बोले- 3 हफ्तों में आया क्रांतिकारी बदलाव