Delhi Government: आप सरकार ने अक्षरधाम मंदिर के सामने दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले मार्ग समेत राष्ट्रीय राजधानी की 12 अहम सड़कों को मजबूत करने के लिए 16.03 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है. बयान के अनुसार अक्षरधाम मंदिर के सामने के मार्ग को मजबूत करने से यात्रियों के लिए यात्रा का समय घटेगा और नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रा सुगम होगी.


मॉनसून से पहले गड्ढे भरे जाएंगे


लोक निर्माण विभाग (पीडब्लयूडी) के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में इन 12 सड़क खंडों को इस तरह मजबूत किया जाएगा ताकि इलाके में भीड़भाड़ भी कम हो. अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान सड़कों की मरम्मत और उनका उचित रखरखाव कार्य किया जाएगा. मॉनसून से पहले गड्ढे भरे जाएंगे.


NDMC New Chairman: 1990 बैच के IAS अधिकारी भूपिंदर सिंह भल्ला एनडीएमसी के अध्यक्ष नियुक्त


16.03 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर 


बयान में कहा गया है, ‘‘इस मार्ग (अक्षरधाम के सामने के मार्ग) को मजबूत करने से यात्रियों के लिए यात्रा का समय घटेगा और नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रा सुगम होगी. इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 12 प्रमुख सड़क खंडों की मजबूती के लिए 16.03 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर कीं.’’


ये मार्ग होंगे शामिल


इसके तहत जो अन्य कुछ मार्ग मरम्मत किये जाएंगे उनमें डॉ. कुंदन लाल मार्ग, राजौरी अपार्टमेंट रोड, शांति देवी मार्ग, प्रेम नगर गुरद्वारा रोड, शहीद मंगल पाडे मार्ग, भाई कन्हैया जी मार्ग (आईटीआई रोड) शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली के नए LG विनय कुमार सक्सेना के साथ सीएम केजरीवाल की पहली बैठक, मुलाकात के बाद कही ये बात