Delhi News: दिल्ली सरकार 553 मोहल्ला क्लीनिक को अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (U-AAM) के रूप में अपग्रेड करेगी और 413 नए अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करेगी. यह काम आयुष्मान भारत स्कीम के तहत किया जाएगा. यह जानकारी तब सामने आई है जब आप ने यह दावा किया था कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर देगी. 

उधर, अधिकारियों ने 30 दिन के भीतर पीएम-जन आरोग्य योजना से 1 लाख लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य बनाया है. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट इस स्वास्थ्य योजना की मॉनिटरिंग करेंगे. इसमें 100 दिवसीय टीबी कैम्पेन और एनसीडी स्क्रीनिंग ड्राइव शामिल है.

दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू

दिल्ली की नई सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को हरी झंडी दे दी है. सरकार ने 5 लाख रुपये के टॉप-अप के साथ आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया है. इसके तहत पात्र लाभार्थी 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल पाएगा. आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार देगी.

लाभार्थियों को मिलेंगी ये सुविधाए

दिल्ली के आयुष्मान कार्ड धारक राजधानी के सरकारी अस्पताल और केंद्र की योजना में सूचीबद्ध किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में 10 लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं. दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत 2015 में हुई थी. अगस्त 2023 तक 533 क्लीनिक बनाए गए थे. इसकी शुरुआत का उद्देश्य कम आय वर्ग वाले लोगों पर से आर्थिक भार कम करना था. 

1000 क्लीनिक बनाने का किया गया था वादा

दिल्ली की तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार ने राजधानी में 1000 मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया था. इसी की तर्ज पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में भी मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया था. बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. वहीं, दावा किया था कि कई स्थानों पर मोहल्ला क्लीनिक में कोई इलाज नहीं हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- Delhi: ड्रग्स के साथ गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी बीबी गिरफ्तार, रखती है ऐसे-ऐसे शौक, चौंक ही जाएंगे