दिल्ली सरकार फिर शुरू करेगी 'जय भीम योजना', प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग
Jai Bheem Scheme: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि कोरोना काल में जो योजना रुक गई थी. इसे फिर से शुरू किया जा रहा है.
Delhi News: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सीएम आतिशी (Atishi) के साथ शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें केजरीवाल ने कहा कि जिन योजनाओं को उनके जेल जाने के बाद ठप कर दिया गया था, उस योजना को दोबारा शुरू किया जा रहा है. इस दौरान आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली कैबिनेट ने मुख्यमंत्री जय भीम योजना के दोबारा शुरुआत को मंजूरी दी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''जब से में जेल से निकला हूं तभी से मेरी कोशिश है कि दिल्ली वालों के जो काम रोके गए उनको पूरी करवा सकूं. दिल्ली सरकार ने आज बड़ा कदम उठाया है. दलित समाज के लिए जय भीम योजना जो हमने पहले शुरू की थी. इस योजना के तहत हम दलित समाज और OBC समाज के लोगों के बच्चों को फ़्री कोचिंग दिलाया करते थे.''
अरविंद केजरीवाल जी को जेल भेजने का षड्यंत्र रचकर मुख्यमंत्री जय भीम योजना को ठप कर दिया गया था। लेकिन शिक्षा के जरिए ग़रीब और वंचित वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाने के अरविंद केजरीवाल जी के विज़न के आगे ये सारे षड्यंत्र धराशायी हो गए।
— Atishi (@AtishiAAP) October 18, 2024
आज @ArvindKejriwal जी के मार्गदर्शन में दिल्ली… https://t.co/8WKC1RJNCG
हर वर्ग के बच्चों को देना चाहते हैं बेहतर सुविधा- केजरीवाल
पूर्व सीएम ने कहा, ''ऐसे बच्चों को वो सुविधा नहीं मिलती है जो अमीरों के बच्चों को मिलती है. 12वीं के बाद किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग लेना चाहते हैं वैसे बच्चों को फ़्री कोचिंग, किताबों का खर्चा और आने जाने का खर्चा हम इस योजना के तहत देते थे. कोरोनो की वजह से ये स्कीम पहले रुकी, फिर मेरे जेल जाने के बाद इसे पूरी तरह ठप कर दिया गया. इस योजना को हम इसे दुबारा शुरू कर रहे हैं. इससे गरीब बच्चों को फ़ायदा होगा. हमारी कोशिश है कि हर वर्ग के बच्चों को एक जैसी बेहतर सुविधाएं दिलाई जा सके.''
केजरीवाल जी के विजन के आगे षडयंत्र फेल- आतिशी
उधर, आतिशी ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल जी को जेल भेजने का षड्यंत्र रचकर मुख्यमंत्री जय भीम योजना को ठप कर दिया गया था. लेकिन शिक्षा के जरिए ग़रीब और वंचित वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाने के अरविंद केजरीवाल जी के विज़न के आगे ये सारे षड्यंत्र धराशायी हो गए. आज अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली कैबिनेट ने मुख्यमंत्री जय भीम योजना के दोबारा शुरुआत को मंजूरी दी है. इस योजना के ज़रिए प्रतियोगी परीक्षा फ्री कोचिंग पाकर अब युवा दोबारा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे.''
ये भी पढ़ें - 60 दिनों में मिलेगी तीसरी रिंग रोड की सौगात, दिल्ली वालों को जाम से मिलेगा छुटकारा