Delhi Budget 2025: दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत सोमवार यानी 24 मार्च से हो रही है. सत्र को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं, विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी है कि कैग की बाकी बची रिपोर्ट इस सत्र में पेश की जाएगी. बता दें कि नई सरकार बनने के बाद पहले विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य और शराब घोटाले को लेकर कैग की रिपोर्ट पेश की गई थी जिस दौरान काफी हंगामा हुआ था.
विजेंद्र गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में रविवार को बताया, ''बजट सत्र की पूरी तैयारियां हैं. सदन की पहली बैठक है. पहला दिन है. पूरे सत्र में सदस्यों को अपनी बात करने का मौका मिलेगा. 25 तारीख को बजट पेश होगा और कैग की बाकी रिपोर्ट भी सत्र में पेश की जाएगी.''
बजट पूर्व सरकार ने की यह तैयारी
यह सीएम रेखा गुप्ता सरकार का पहला बजट होगा. सीएम रेखा गुप्ता ने बजट पूर्व जानकारी दी थी कि समाज के हर वर्ग से बातचीत कर बजट बनाया जाएगा. इसके लिए वह खुद, उनकी कैबिनेट के मंत्री और विधायक दिल्ली में अलग-अलग जगहों में लोगों से मुलाकात कर उनकी राय जान रहे थे. सीएम ने भी महिलाओं के एक ग्रुप से मुलाकात की थी.
बजट के सुझाव के लिए फोन नंबर भी जारी किया गया था. दिल्ली में बीजेपी विभिन्न वादों के साथ सत्ता में आई थी. ऐसे में विपक्ष की नजर सरकार के बजट आवंटन पर रहेगी.
बजट सत्र हो सकता है हंगामेदार
वहीं, कैग की बाकी बची रिपोर्ट पेश होने पर भी सत्र हंगामेदार रहने के आसार है. बीजेपी सरकार ने विधानसभा के पहले सत्र में कैग रिपोर्ट पेश किया था जिसमें दावा किया गया था कि शराब घोटाले से दिल्ली को 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है जबकि पूर्ववर्ती आप सरकार ने दिल्ली में तीन ही नए अस्पताल बनाए हैं या फिर उनका विस्तार किया है. इसमें मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों में अनियमितता के भी आरोप लगाए गए थे.