Delhi Government School Admission For Class 6 to 9: दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूलों (Delhi Government Schools) में इन क्लासेस में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वे छात्र जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से लेकर 9 तक किसी भी कक्षा में एडमिशन (Delhi Class 6 to 9 Admission 2022-23) लेना चाहते हैं, वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली गर्वनमेंट स्कूलों (Delhi Government School Admission) में नॉन प्लान एडमिशन के लिए 11 अप्रैल 2022 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन –

सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से लेकर 9 तक किसी भी क्लास में एडमिशन के लिए पंजीकरण, शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education, Delhi) की आधिकारिक वेबसाइट पर होगा. कोविड – 19 के कारण एडमिशन प्रॉसेस को ऑनलाइन रखा गया है. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की स्कूल ब्रांच ने कल ही नोटिस जारी किया है.

दाखिले के लिए जरूरी तारीखें –

एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अप्रैल 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और 02 मई 2022 को शाम पांच बजे तक चलेगी. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को आवंटित स्कूलों की सूची 20 मई के दिन जारी की जाएगी. एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन का काम 21 से लेकर 31 मई 2022 के बीच किया जाएगा.

इस तारीख से होंगे दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन -

वे कैंडिडेट्स जो पहले चरण में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते हैं या जिन्हें पहली बार में स्कूल आवंटित नहीं होते हैं, वे दूसरे चरण में आवेदन कर सकते हैं. दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन 01 जून से 20 जून 2022 के बीच किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Delhi University Jobs: दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन के बचे हैं इतने दिन 

Delhi Job Alert: NIT दिल्ली में प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, ये है डायरेक्ट लिंक