Delhi Latest News: दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने बुनियादी ढांचे, पर्यावरण और यमुना से जुड़ी अहम योजनाओं की निगरानी के लिए एक प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (PMU) का गठन किया है. एबीपी न्यूज़ के पास मौजूद दिल्ली सरकार के लोकनिर्माण विभाग के आदेश के मुताबिक यह यूनिट लोकनिर्माण विभाग के सभी प्रमुख विकास कार्यों को टेंडर प्रक्रिया से ही ट्रैक करेगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और योजनाएं समय पर पूरी हों. यह पहली बार है जब दिल्ली की किसी सरकार द्वारा इस तरह की यूनिट बनाई गई है, जो परियोजनाओं के प्रारंभिक प्रस्ताव से लेकर उनके क्रियान्वयन तक की निगरानी करेगी.

यूनिट राजधानी में ट्रैफिक मैनेजमेंट, सड़क निर्माण, वायु गुणवत्ता सुधार और यमुना सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर नजर रखेगी और इस यूनिट में लोक निर्माण विभाग (PWD) के चार वरिष्ठ अधिकारी आर्किटेक्ट राजेश सिंह, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विमल कुमार और असिस्टेंट इंजीनियर अश्वनी कुमार कौशिक और माखन लाल मीणा शामिल हैं, जो इन कार्यों की निगरानी करेंगे.

लोकनिर्माण विभाग की इस यूनिट का एक अहम काम केंद्र सरकार से समन्वय बनाकर राष्ट्रीय योजनाओं के तहत प्रस्ताव तैयार कर उन्हें लागू करवाना भी होगा. इसके अलावा, यूनिट दिल्ली में निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल और वायु प्रदूषण से निपटने के उपायों की निगरानी भी करेगी. सूत्रों के मुताबिक, “इस यूनिट को गठित करने का उद्देश्य यह है कि दिल्ली में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके.”

स्वतंत्र कार्यप्रणाली और जवाबदेही सुनिश्चित करने की व्यवस्था

साथ ही यह यूनिट स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी और इसे PWD मंत्री प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता में पहले से बनी हाई-लेवल कोऑर्डिनेशन कमेटी से अलग रखा गया है, जिसका मकसद दिल्ली में बुनियादी ढांचे से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल स्थापित करना और मास्टर प्लान ऑफ दिल्ली के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है. PMU से जुड़े अधिकारी नियमित रिपोर्ट सौंपेंगे, ताकि जवाबदेही तय हो सके और सभी परियोजनाओं की प्रगति पर लगातार नजर रखी जा सके.

ये भी पढ़ें- 'मैं दूसरे लड़कों से गिफ्ट लूंगी, तुम क्या कर लोगे, ज्यादा बोलोगे तो...', लड़की की बात सुन युवक ने उठाया खौफनाक कदम