✕
  • होम
  • इंडिया
  • विश्व
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बिहार
  • दिल्ली NCR
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • पंजाब
  • झारखंड
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • बॉलीवुड
  • ओटीटी
  • टेलीविजन
  • तमिल सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • मूवी रिव्यू
  • रीजनल सिनेमा
  • क्रिकेट
  • आईपीएल
  • कबड्डी
  • हॉकी
  • WWE
  • ओलिंपिक
  • धर्म
  • राशिफल
  • अंक ज्योतिष
  • वास्तु शास्त्र
  • ग्रह गोचर
  • एस्ट्रो स्पेशल
  • बिजनेस
  • हेल्थ
  • रिलेशनशिप
  • ट्रैवल
  • फ़ूड
  • पैरेंटिंग
  • फैशन
  • होम टिप्स
  • GK
  • टेक
  • ऑटो
  • ट्रेंडिंग
  • शिक्षा

Delhi Government 100 Days: रेखा गुप्ता सरकार ने इन वादों को किया पूरा, गैस सिलेंडर और महिला समृद्धि योजनाओं पर अमल कब से?

धीरेंद्र कुमार मिश्रा   |  धीरेंद्र कुमार मिश्रा   |  30 May 2025 10:03 AM (IST)

100 days of Rekha Government: बीजेपी सरकार के पिछले 100 दिनों के दौरान लिए गए फैसलों के लिहाज से देखें तो कई  योजनाओं को लागू करती हुई दिखाई देती है, लेकिन अन्य योजनाओं पर अभी अमल का इंतजार है.

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता

100 Days Of Rekha Government Scheme: दिल्ली की सत्ता पर 27 साल बाद यानी 20 फरवरी 2025 को बीजेपी फिर से काबिज होने में सफल हुई थी. दिल्ली सरकार के कामकाज के भी 30 मई को 100 दिन पूरे हो गए. अहम सवाल यह है कि बीजेपी सरकार के 100 पूरे होने के बाद भी क्या बीजेपी अपने अहम चुनावी वादों को पूरा पाई? हालांकि, दिल्ली सरकार के पास वादों को पूरा करने के लिए अभी पौने पांच साल शेष हैं. रेखा सरकार ने कुछ योजनाओं को लागू करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएं  हैं तो कुछ योजनाओं पर अमल की  प्रक्रिया पाइपलाइन में है.
 
फिलहाल, दिल्ली में बीजेपी सरकार के पिछले 100 दिनों के दौरान लिए गए फैसलों और रणनीतिक पहल को देखें तो नई सरकार अपनी योजनाओं पर अमल की दिशा में प्रयास करती हुई दिखाई देती है. गिनी चुनी योजनाओं पर अमल जारी है, लेकिन लोगों अन्य योजना पर अमल का अभी इंतजार है.  रेखा गुप्ता सरकार के बड़े वादे दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं को वादा किया था कि बीजेपी सरकार सत्ता में आते जी आम जानता जुड़ी योजनाओं पर तत्काल अमल करेगी. इन योजनाओं में बिजली, पानी और पेंशन व अन्य को बंद ना करना, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा जारी रखना, आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करना, महिला समृद्धि के महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देना, यमुना सफाई और स्वच्छ दिल्ली (जल, जमीन और हवा की सफाई), बीपीएल परिवार के लोगों को मुफ्त सिलेंडर योजना, बेहतर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये, अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देना और दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने जैसी योजनाओं पर तत्काल अमल का वादा किया था. किन-किन वादों पर हुआ अमल? रेखा गुप्ता सरकार ने सरकार गठन के अंदर आयुष्मान भारत योजना पर अमल किया है. इस योजना के तहत लोगों के कार्ड बन रहे हैं. महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा पहले की तरह जारी है, लेकिन अब महिलाओं को बस में सफर के लिए कार्ड बनवाने पर रहे हैं. महिला को 2500 रुपये देने के मसले पर बीजेपी सरकार ने एक कमेटी गठित करने का वादा किया है. यमुना सफाई को सरकार बनने के बाद कुछ काम हुए, लेकिन अब उसकी गति धीमी हो गई है. वायु प्रदूषण के लिए सरकार ने बजट में हजारों करोड़ रुपये जारी किए हैं, लेकिन उसको लेकर पब्लिक फीडबैक अच्छा नहीं है. अटल कैंटीन योजना के तहत 5 रुपये में पौष्टिक भोजन देने का काम जारी है. इसके लिए बजट में पैसे भी जारी हुए हैं. दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की जहां तक बात है कि दिल्ली में मुख्य मार्गों पर कुछ काम हुए हैं, लेकिन दिल्ली के आंतरिक हिस्सों की मुख्य मार्गों की हालत पहले जैसी ही है.  इन वादों पर दिल्ली सरकार मौन क्यों? दिल्ली बीजेपी ने आम जनता से जिन योजनाओं पर तत्काल अमल करने वा वादा किया था उनमें बीपीएल परिवार के लोगों को मुफ्त सिलेंडर देने और गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये देने मसले पर अभी तक सरकार ने स्थिति स्पष्ट नहीं है कि इस पर अमल कब से होगा? इसी तरह गिग वर्कर्स और टेक्सटाइल्स वर्कर्स को 10-10 लाख रुपये का जीवन बीमा देने का वादा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये देने, एससी और एसटी के छात्रों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये देना को लेकर भी जनता इंतजार को अमल का इंतजार है. दिल्ली सरकार की चुनौतियां दरअसल, दिल्ली में चार इंजन की सरकार तो बन गई है, लेकिन बीजेपी सरकार के लिए लोगों से किए वादों पर तेजी से काम कराना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. अब पहले की तरह एलजी और सरकार एवं अन्य एजेंसियों के बीच तालमेल का अभाव पहले की तरह नहीं है, लेकिन काम की गति धीमी है. राष्ट्रीय राजधानी में बेहतरीन गवर्नेंस यानी दिल्ली की जनता को साफ पानी देना, प्रदूषण से मुक्त दिल्ली, बेहतर परिवहन सेवा, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा व्यवस्था और बदहाल कानून-व्यवस्था की समस्याओं का समाधान देना बहुत मुश्किल है.
Published at: 30 May 2025 09:56 AM (IST)
Tags: delhi news Rekha Gupta BJP
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • दिल्ली ncr
  • Delhi Government 100 Days: रेखा गुप्ता सरकार ने इन वादों को किया पूरा, गैस सिलेंडर और महिला समृद्धि योजनाओं पर अमल कब से?
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.