Delhi Fraud Gang: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने जिन दो आरोपियों को अरेस्ट किया है उनके नाम कपिल त्यागी और रिशभ गुप्ता रूप में हुई है.
आरोपी कैसे करते थे लोगों से फ्रॉड
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बुकिंग करने का झांसा दे रहे थे. ये वेबसाइटें गूगल पर पेड ऐड के ज़रिए ऊपर आती थीं जिससे तमाम लोग इन्हें असली समझकर 1200 से 1500 रुपये तक की एडवांस पेमेंट कर देते थे. पेमेंट के लिए इन वेबसाइट्स पर फर्जी यूपीआई क्यू आर कोड लगाए गए थे जो फर्जी आईडी पर खोले गए बैंक अकॉउंट से जुड़े थे.
दिल्ली पुलिस की अहम कार्रवाई
इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 1 मार्च 2024 को FIR दर्ज की थी. पुलिस जांच में पता चला कि गाजियाबाद निवासी रिषभ गुप्ता फर्जी वेबसाइट्स तैयार कर रहा था और QR कोड्स के ज़रिए ठगी कर रहा था. 11 जून को उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने कपिल त्यागी नाम के व्यक्ति का नाम लिया जो पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड निकला. कपिल पहले भी ऐसे मामलों में लिप्त रहा है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस ने दी अहम जानकारी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार नए बैंक अकाउंट और सिम कार्ड बनाकर अपने जाल को बढ़ाते जा रहे थे. जैसे ही कोई वेबसाइट या QR कोड ब्लॉक होता वो लोग तुरंत नया बना देते. पूरे देश से हजारों लोग इस जाल में फंसे हैं. अभी अन्य सहयोगियों की तलाश और जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: किडनैपिंग मामले में CRPF के जवान को राहत, गिरफ्तारी पर 3 जुलाई तक रोक, कोर्ट ने क्या कहा?