Delhi Fraud Case: दिल्ली पुलिस इन दिनों एक फ्रॉड व्यक्ति की तलाश में है. इस व्यक्ति पर आरोप है कि उसने खुद को संयुक्त अरब अमीरात का निवासी और अबू धाबी के शाही परिवार का कर्मचारी बताया और दिल्ली के लीला पैलेस होटल में चार महीने से ज्यादा का समय बिताया और बिना बिल चुकाए होटल से चला गया. आरोपित शख्स की पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है. होटल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


दिल्ली पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शरीफ अगस्त की पहली तारीख से लेकर 20 नवंबर तक दिल्ली के लीला पैलेस होटल में रहा. जब होटल का बिल लाखों में पहुंच गया तो वह बिना किसी को बताए और बिना बिल अदा किए होटल से चला गया. यही नहीं आरोपित व्यक्ति अपने साथ होटल के कमरे से चांदी के बर्तन और अन्य सामान भी ले गया. पुलिस की मानें तो आरोपित व्यक्ति को होटल को 23 से 24 लाख रुपए का बिल चुकाना है.


इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफ के खिलाफ प्रतिरूपण और चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस ने बताया कि उसके संयुक्त अरब अमीरात निवासी कार्ड और अन्य दस्तावेजों की चेकिंग की जा रही है.


आरोपी ने खुद को बताया था UAE का निवासी


होटल प्रबंधन का कहना है कि मोहम्मद शरीफ ने अपनी पहचान संयुक्त अरब अमीरात के निवासी के रूप में कराई थी जो कि अबू धाबी के शाही परिवार के सदस्य शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के दफ्तर में काम करता था. शरीफ ने होटल के कर्मचारियों को बताया कि उसने शेख के साथ काम किया है और किसी आधिकारिक काम के लिए भारत आया है. आरोपी शख्स ने नकली व्यवसाय कार्ड दिखाकर होटल का कमरा बुक किया. वह होटल के कमरा नंबर 427 में रह रहा था. लेकिन 20 नवंबर को वह बिना बिल चुकाए होटल का बहुमूल्य सामान लेकर फरार हो गया.जानकारी के मुताबिक आरोपित व्यक्ति पर होटल की 23,46,413 रुपये की राशि बकाया है.


लंबे अरसे तक होटल में रुकने लिए चुकाए थे 11.5 लाख 


पुलिस की दी हुई जानकारी के मुताबिक आरोपी का कुल बिल 35 लाख रुपए था. लेकिन लंबे अरसे तक होटल में रहने के लिए आरोपी व्यक्ति ने 11.5 लाख रुपए का भुगतान कर दिया था. उसने होटल को 20 लाख का चेक भी दिया था लेकिन वह अपर्याप्त धन के कारण बाउंस हो गया था. पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति किसी शाही परिवार से नहीं जुड़ा है और उसकी आईडी भी फर्जी है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपित व्यक्ति का बैकग्राउंड पता करने की कोशिश की जा रही है कि क्या उसने पहले भी ऐसा किया है. पुलिस ने कहा कि अभी तक उसके व्यक्तिगत विवरण और व्यवसाय के बारे में कुछ साफ नहीं हो पाया है. हम सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं, तकनीकी निगरानी बढ़ा दी गई. पुलिस ने आरोपी को जल्द पकड़ लिए जाने का आश्वासन दिया है.


ये भी पढ़ें: Watch: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मनी ट्रांसफर के दुकानदार से लूट, सामने आया घटना का वीडियो