Atishi Letter To Vijender Gupta: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने बजट पर चर्चा के लिए कम समय रखे जाने को लेकर पत्र लिखा है. आतिशी ने कहा कि बजट में ऐसा क्या है जो सरकार छुपाना चाह रही है. बजट पर बस एक घंटे ही चर्चा क्यों? पहले इकॉनमिक सर्वे पेश नहीं किया- अब सरकार बजट पर चर्चा क्यों नहीं कराना चाहती.
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने विजेंद्र गुप्ता को लिखी चिट्ठी में कहा है कि सीएम रेखा गुप्ता द्वारा कल दिल्ली विधानसभा में वार्षिक बजट अनुमान 2025-26 प्रस्तुत किया गया. वार्षिक बजट अनुमान किसी भी विधानसभा में प्रस्तुत किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. इसके बावजूद मंगलवार यानी 26 मार्च 2025 को यह जानकर चौंक गईं कि बामुश्किल एक घंटा चर्चा हो पाएगी.
बजट चर्चा सिर्फ 1 घंटा चिंताजनक- आतिशी
आतिशी ने पूछा है कि क्या 70 विधायकों वाली विधानसभा वार्षिक बजट पर चर्चा करने में मुश्किल से एक घंटा खर्च करेगी? क्या इसे 5 अन्य एजेंडा मदों के बीच में रखा जाएगा? ऐसा लगता है कि सरकार बजट पर विस्तृत चर्चा से बचना चाहती है.
उन्होंने अपने पत्र में आगे कहा, "यह बेहद चिंताजनक है. पहले तो सरकार ने सभी संसदीय परंपराओं के खिलाफ जाकर बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं किया. अब बजट पर चर्चा कई अन्य मुद्दों के बीच में फंस गई है. इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि बजट पर चर्चा के लिए कितना समय दिया जाएगा या सत्ता पक्ष और विपक्ष को कितना समय दिया जाएगा."