Delhi News: दिल्ली में यमुना के बढ़ते जल स्तर और बाढ़ के खतरे को लेकर गुरुवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने 13 जुलाई को 12 बजे दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA Meeting) की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी शामिल होंगे. अगर सीएम अरविंद केजरीवाल इस बैठक में शामिल होते हैं, तो एलजी के साथ दिल्ली के मसले पर उनकी ये मुलाकात लंबे अरसे बाद होगी. इस बीच एलजी ऐट होम इवेंट और दिल्ली विधानसभा में बजट अभिभाषण के दौरान उनकी मुलाकात हुई थी, जिसे केवल सांकेतिक मुलाकात भर माना गया था. इस दौरान अलग-अलग मसलों पर दोनों के बीच लेटर वार और परस्पर विरोधी बयान जरूर सुर्खियों में रहे हैं. 


आज इस बात की चर्चा हम इसलिए कर रहे हैं कि दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना डीडीएमए की आपात बैठक में फिर एक बार आमने-सामने होंगे. आज भी दिल्ली में यमुना के जल स्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की वजह से बिगड़े हालात पर एलजी ने डीडीएमए की बैठक ​बुलाई है. यह एक गंभीर मसला है. ऐसा इसलिए कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. तय है कि डीडीएमस की बैठक में यमुना जल स्तर में बढ़ोतरी से पैदा हुए विकट हालात से पार पाने की रणनीतियों पर चर्चा होगी. ऐसे में अहम सवाल यह है कि क्या एलजी और सीएम बाढ़ नियंत्रण के मसले पर एक राय बन पाएगा या फिर बैठक के बाद पहले की तरह दोनों के बीच कड़वाहट देखने को मिलेगा. बता दें कि दिल्ली से जुड़े अधिकांश अहम मसलों पर सीएम और एलजी अलग-अलग वैचारिक और नीतिगत मतभेदों की वजह से सुर्खियों में रहते आये हैं. 


एलजी ने दिया हर संभव सहयोग का भरोसा


फिलहाल, एलजी विनय सक्सेना ने लोगों को भरोस दिया था कि एनडीआरएफ की कई टीम तैनात कर दी गई हैं. कोई भी प्रभावित क्षेत्र अछूता नहीं रहेगा और हम सभी को सहायता प्रदान करेंगे. एलजी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के जिला मजिस्ट्रेट और उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं और हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा ने यमुना में पानी छोड़ना कम कर दिया है, क्योंकि राज्य को नदी के ऊपरी हिस्से से कम मात्रा में पानी मिल रहा है. हरियाणा में हथिनीकुंड में एक बैराज है और यह जलाशय नहीं है.एलजी ने कहा कि पानी जमा नहीं किया जा सकता और उसे छोड़ना होगा. उन्होंने बैराज से कम पानी छोड़े जाने का जिक्र करते हुए कहा था कि कल तक स्थिति में सुधार होगा.


जनवरी में LG से मुलाकात के बाद CM ने कही थी ये बात


दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने को लेकर जनवरी 2023 में एलजी विनय सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच बैठक का नतीजा नकारात्मक रहा था. यही वजह है कि बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ये उपराज्यपाल कौन हैं? एलजी कहां से आ गया? कहां का एलजी, किस बात का एलजी. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. वह हमारे सिर पर बैठे हैं. सीएम के इस बयान पर बवाल मचा था. लोगों ने सीएम की भाषा पर सख्त ऐतराज जताया था.


यह भी पढ़ें:  Delhi Flood News Live: दिल्ली में जल 'प्रलय' के बाद कामकाज ठप, स्कूल भी किए गए बंद, आतिशी बोलीं- 'यहां आपातकाल जैसे हालात'