Delhi News: दिल्ली वाले बारिश और बाढ़ से उत्पन्न तबाही से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ राजधानी की दुर्दशा को लेकर बीजेपी और आप नेताओं के ​बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इसी क्रम में क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर के ट्वीट पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान ने इस बात का जवाब दिया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाल्टी लेकर यमुना जी से पानी क्यों नहीं निकाला? आप के कद्दावर विधायक नरेश बालयान ने अपने ट्वीट में क्रिकेटर क्रिस गेल को खुद का दोस्त बताते हुए गौतम गंभीर लिखा है कि यमुना में जब पानी हरियाणा से छोड़ा गया तो अरविंद केजरीवाल जी अपने मंत्रियों के साथ बाल्टी लेकर यमुना से पानी क्यों नही निकाला? इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सांसद का फोटो भी सभी से साझा किया है. बालयान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है- 'मैं जब वेस्टइंडीज जाता हूं कमेंट्री करने, वहां तो चारो तरफ समुद्र है, फिर भी बाढ़ नही आता'. गौतम गंभीर पर तंज कसते हुए कहते हैं-  क्योंकि मेरा दोस्त क्रिस गेल बाल्टी लेकर पानी निकालते रहता है.

Continues below advertisement

इससे पहले आप विधायक ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के ट्वीट का जवाब देते हुए के कहा था कि गलती तुम्हारी नहीं है. अनपढ़ बदतमीज सांसद, ये बैराज हरियाणा सरकार का है, तो जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की होगी क्या?  रमेश बिधूड़ी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली के बने बौने दुर्योधन अरविंद केजरीवाल जी बैराज के गेट काटने पड रहे. आईआईटी पढ़े लिखे सीएम सबको मालूम है, बरसात आनेवाली है. गेटों की सर्विस जांच भी केन्द्र सरकार ने करवानी थी क्या? तो क्या तुम किसलिए सीएम बने या LG साहब ने नही करवाने दी!

Continues below advertisement

गौतम गंभीर ने CM पर लगाए गंभीर आरोप 

आप विधायक के इस जवाब से पहले ​बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा था कि बाढ़ में दिल्ली इसी लिए बह गई क्यूंकि विकास कार्यों का पैसा प्रचार में बहाया गया! मैं लगातार राहत कार्यों का जायजा ले रहा हूं. सभी पीड़ितों को हमारी जन रसोई से रोजाना खाना पहुंचाया जाएगा!

यह भी पढ़ें: Delhi Floods: दिल्ली का सबसे व्यस्त ट्रैफिक इंटरसेक्शन ITO क्यों है पानी पानी, सेना की मदद मांगी गई, जानिए- दिक्कत क्या है