Delhi News: पिछले चार दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से बड़े पैमाने पर पानी छोड़ने की वजह से यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है. जानकारी के मुताबिक बीती रात यमुना का जल स्तर 207 मीटर को पार कर गया था. यमुना में तेजी से जल स्तर बढ़ने से दिल्ली निगमबोध घाट का एक हिस्सा जलमग्न हो गया है. फिलहाल, निगमबोध घाट स्थित श्मशान के डूबे हिस्सों में दाह संस्कार संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. इस बात की पुष्टि श्मशान घाट की प्रबंधन समिति के एक सदस्य ने की है. 


दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207 मीटर के निशान को पार कर गया है, जिससे बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है और पुराने रेलवे पुल को सड़क व रेल यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर अनुमान से काफी पहले सोमवार शाम को ही 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गया था. मंगलवार को शाम तक जल स्तर 207 मीटर के करीब पहुंच गया था. 


सिर्फ मुख्य द्वार पर हो रहा दाह संस्कार


दिल्ली निगमबोध घाट संचलन समिति के सदस्य सुमन गुप्ता ने कहा कि श्मशान घाट का पिछला हिस्सा जलमग्न हो गया है. इसलिए वह हिस्सा दाह-संस्कार संबंधी गतिविधियों के लिए उपलब्ध नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मुख्य दाह-संस्कार प्लेटफॉर्म ठीक हैं और वहां अंतिम संस्कार किया जा रहा है.


दिल्ली के ये इलाके जलमग्न


बता दें कि यमुना में जल स्तर बढ़ने की वजह से दिल्ली के डूब क्षेत्र में आने वाले कई इलाकों में यमुना का पानी घुस गया है. यमुना बाजार सहित कई आवासीय इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दिल्ली सरकार द्वारा सुरक्षित इलाकों में बनाए गए राहत कैंपों में शिफ्ट किया गया है. वहां पर लोगों को भोजन, पानी, और रहने के लिए टैंट मुहैया कराए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार में शामिल तीन मंत्रियों ने बीती रात राहत कार्यों का जायजा लिया और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Yamuna Water Level: 10 सालों में रिकॉर्ड स्तर पर यमुना का पानी, मंत्रियों ने की राहत कार्यों की समीक्षा, प्रभावित लोगों को दिया मदद का भरोसा