Delhi News: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में सैलून में गोली चल गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों अस्पताल में भर्ती हो गए. मृतकों की पहचान सोनू और आशीष के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक ये आपसी रंजिश का मामला लगता है.  पुलिस को नजफगढ़ में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी जिसमें कॉलर ने बताया कि इंद्रा पार्क, पिलर नंबर 80, सैलून में 1 लड़के को गोली मार दी. पीएस मोहन गार्डन में बंदूक की गोली से घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई थी. सोनू और आशीष नाम के दोनों व्यक्तियों की चोटों के कारण मौत हो गई. एसओसी तक पहुंचने के लिए अपराध और एफएसएल टीमों को लगाया गया है और आगे की जांच जारी है.


डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को पहले पीसीआर कॉल नजफगढ़ थाना इलाके से मिली थी. बताया गया था कि पिलर नंबर 80 के पास एक सैलून के अंदर एक लड़के को गोली मारी गई है. फिर कुछ देर के बाद एक और कॉल पुलिस को मिली जिसमें बताया गया कि मोहन गार्डन इलाके में अस्पताल में दो लोगों को गन शॉट इंजरी की हालत में लाया गया था और दोनों की मौत हो गई है. उनकी पहचान सोनू आशीष के रूप में हुई है. जहां पर वारदात हुई है, वहां मौके पर पुलिस टीम पहुंची, छानबीन की. आगे की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. अभी इस मामले में पता नहीं चल पाया है कि हमलावर कौन थे. गोली चलाने की वारदात क्यों हुई थी. इसके पीछे क्या कारण था, इसकी अभी छानबीन की जा रही है.


दिल्ली में आपके पास भी आया पानी का बिल? केजरीवाल सरकार ने अब किया ये बड़ा फैसला


नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में भी हत्या का मामला


उधर, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में पैसों के विवाद के चलते 22 वर्षीय कबाड़ का काम करने वाले एक व्यक्ति को गोली मारने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर शास्त्री पार्क इलाके के सी-ब्लॉक में हुई. घायल शाहरुख पर लूट, छीना झपटी और शस्त्र अधिनियम समेत 13 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय तिर्के ने कहा,'आरोपियों की पहचान फरमान, फाजिल, प्रिंस, फैजल और वाहिद के रूप में की गई है और सभी पेशे से कबाड़ का काम करते हैं.' शुरुआती जांच में सामने आया है कि शाहरुख का फाजिल, प्रिंस और फरमान से पैसों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.