Delhi Fire: दिल्ली के शाहदरा इलाके में लगी भीषण आग, मां-बेटे की जलकर मौत, चार झुलसे
Delhi Fire News: शाहदरा जिले के डीसीपी के मुताबिक भोलानाथ नगर में एक घर में आग (Delhi Fire) लगने से दो व्यक्ति की मौत हो गई और 4 घायल हुए हैं. सभी घायल और मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं.
Delhi Fire Brokeout: दिल्ली के शाहदरा जिले के भोलानाथ नगर इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 5.50 बजे आग लगने की सूचना मिली. पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची. वहां पहुंचने के बाद दमकल कर्मियों को पता चला कि वहां इमारत की तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लगी हुई है.
घटना के समय घर में परिवार के 6 सदस्य मौजूद थे. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई. आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है.
#WATCH | 2 died and 4 injured after a fire broke out in a house in Bholanath Nagar, Delhi. All the injured and deceased persons are members of the same family. The deceased seems to have died due to asphyxia. The FSL team has been called to the spot: DCP Shahdara pic.twitter.com/qWpkUYmF3a
— ANI (@ANI) October 18, 2024
मौके पर पहुंची एफएसएल टीम
शाहदरा जिले के डीसीपी के मुताबिक भोलानाथ नगर में एक घर में आग लगने से दो की मौत हो गई और 4 घायल हुए हैं. सभी घायल और मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक की मौत दम घुटने से हुई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है.
दिल्ली के भोलानाथ नगर स्थित जिस मकान में आग लगी वो मनीष गुप्ता का है. आग लगने से चार लोग झुलस गए. घायलों को जीटीबी अस्पताल में कराया गया. घायलों की पहचान कैलाश गुप्ता (72 वर्ष), भगवती गुप्ता (70 वर्ष), मनीष गुप्ता (45 वर्ष), पार्थ गुप्ता (19 वर्ष) के रुप में हुई है. मृतकों की पहचान शिल्पी गुप्ता (उम्र 42 वर्ष) प्रणव गुप्ता (16 वर्ष) के रुप में हुई है.
दिल्ली फायर सेवा के मुताबिक घायल और मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. पीड़ित परिवार भागीरथ पैलेस में इलेक्ट्रिक उपकरण की दुकान चलाता है. आग लगने के कारणों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दिल्ली में कांग्रेस का इलेक्शन कैंपेन शुरू, देवेंद्र यादव बोले- 'AAP-BJP को...'