Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली में शनिवार (14 जून) की सुबह एक ऑफिस की इमारत में आग लग गई जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि जनपथ रोड पर स्थित एक कार्यालय की इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना अपराह्न 11.13 बजे मिली.
उन्होंने कहा, "हमने 15 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा और दोपहर 12.20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है."
हॉल के फर्नीचर में लगी आगअधिकारी ने बताया कि गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. अधिकारी ने आगे ये भी बताया कि आग 12x80 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले हॉल में लगी थी. उन्होंने बताया कि आग हॉल के फर्नीचर, फिक्सचर और फिटिंग में फैल गई.