दिल्ली में कार शोरूम मालिक से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, गैंग के नाम से भेजी थी चिट्ठी
Naraina Vihar Extortion Case: दिल्ली में गैंगस्टर के नाम से रंगदारी मांगने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस का कहना है कि कार शोरूम में कुछ दिन पहले बदमाशों ने फायरिंग की थी.
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान करण ढींगरा के रूप में हुई है. करण ढींगरा रानी बाग इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और सिमकार्ड को भी बरामद किया है. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 4 अक्टूबर की शाम नारायणा विहार में कार शोरूम मालिक को गैंग के नाम से चिट्ठी भेजकर रंगदारी की मांग की गयी थी. पुलिस को धमकी भरी चिट्ठी की शिकायत मिली. शिकायत पर एसीपी मायापुरी की देखरेख में टीम का गठन किया गया.
टीम में एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर मनीष चौधरी, एएसआई दशरथ, नवीन, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र, मनोज, नारायणा विहार थाना के एसआई विकास, हेड कॉन्स्टेबल विकास को भी शामिल किया गया. एएटीएस और नारायण विहार पुलिस की संयुक्त टीम को तकनीकी निगरानी और स्थानीय जानकारी की मदद से पता चला कि चिट्ठी डिलीवर करने के लिए रैपिडो बाइक का इस्तेमाल किया गया था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से चिट्ठी डिलीवर करने वाले शख्स के रूट को फॉलो किया गया.
गैंगस्टर बनने चला था, पहुंचा हवालात के पीछे
पुलिस ने तकनीकी और मैनुअल निगरानी का इस्तेमाल कर आरोपी की पहचान कर ली. पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि करण ढींगरा का किसी भी गैंग से संबंध नहीं है. उसने गैंगस्टर के नाम से रंगदारी की चिट्ठी भेजी थी. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि कार स्ट्रीट शोरूम में कुछ दिन पहले एक गिरोह के सदस्यों ने फायरिंग की थी. फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया था. करण ढींगरा ने स्थिति का फायदा उठाने के लिए कार शोरूम मालिक को धमकी भरी चिट्ठी भेजी थी. पुलिस ने गैंग के नाम से धमकी देकर रंगदारी मांगने का मंसूबा नाकाम कर दिया.
ये भी पढ़ें-