Delhi Excise Policy Scam : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया है. AAP की प्रवक्ता आतिशी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली की सरकार को तोड़ने की कोशिश की है. उन्होंने दावा किया कि पार्टियों को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और उनको पार्टियों को तोड़ने की आदत हो गई है. आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी, हमारी सरकार को तोड़ने की कोशिश कर रही है.
दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें बीजेपी की ओर से पार्टी में शामिल होने का मैसेज मिला है. इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. उन्होंने एक ट्वीट किया- "मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “AAP” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ. सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं.जो करना है कर लो."
मनीष सिसोदिया के दावे पर बोली आपआतिशी से पहले AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भी मनीष सिसोदिया के दावे पर कहा कि बीजेपी ने ऑफर में कहा कि दिल्ली में केजरीवाल के बराबर का कोई चेहरा नहीं है इसलिए मनीष सिसोदिया बीजेपी में आ जाइये. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मेरे गुरु हैं उनके साथ गद्दारी नहीं कर सकता हूं. AAP नेता ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि महंगाई बढ़ती रहे और कोई विपक्ष मोदी जी से सवाल न करें.
दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने इसके जरिए करीबियों फायदा पहुंचाते हुए घोटाला किया. जिसके बाद से ही दोनों दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सिसोदिया को बर्खास्त करने की मांग करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले के मामले में सिसोदिया, सीबीआई की एफआईआर में प्रमुख आरोपी हैं.
'AAP तोड़कर बीजेपी में आओ, बंद करवा देंगे CBI-ED केस...’, मनीष सिसोदिया बोले- मेरे पास आया मैसेज