Delhi Liquor Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और ईडी मामले मे आरोपी संजय सिंह राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की. उन्होंने अदालत से अपनी जमानत की शर्तों में संशोधन की मांग की है.
आप सांसद संजय सिंह ने अदालत से अपना पासपोर्ट भी रिलीज किए जाने की मांग की है. उनकी इस मांग पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की अर्जी पर ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. अब इस मसले पर अगली सुनवाई 4 फरवरी 2025 को होगी.
पुलिस को बाहर जाने पर देने पड़ती है सूचना
दरअसल, जमानत की शर्तों के मुताबिक आप सांसद संजय सिंह को दिल्ली-एनसीआर से बाहर जाने पर जांच अधिकारी को सूचना देनी होती है. बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संजय सिंह आरोपी है. वह अभी जमानत पर हैं.
क्या है दिल्ली आबकारी नीति? दिल्ली आबकारी नीति मामले में अनियमितता का खुलासा पहली बार 8 जुलाई 2022 को दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट सामने आने से हुआ था. रिपोर्ट में आप नेता मनीष सिसोदिया सहित आप के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.
दिल्ली राजनिवास की ओर से जारी आदेश के बाद सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में पैसों के लेन-देन का मामला सामने आने के बाद ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए केस दर्ज कर लिया. जांच में मनीष सिसोदिया पर नई नीति के जरिए लाइसेंसधारी शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगा था. इसके अलावा, संजय सिंह पर अहम भूमिका निभान के आरोप है.
यह भी पढ़े लें: Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकी, दिल्ली पुलिस ने बताई यह वजह