Electricity Consumption Increased: दिल्ली (Delhi) में तापमान बढ़ने के साथ बिजली की मांग अप्रैल के महीने में पहली बार गुरुवार को 6,000 मेगावाट पहुंच गई. बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) के अधिकारियों के मुताबिक "अप्रैल में पहली बार दिल्ली में बिजली की मांग 6,000 मेगावाट पर पहुंची है. यह बुधवार के 5,769 मेगावाट की तुलना में 3.7 प्रतिशत अधिक है." 'स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर' दिल्ली के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में बिजली की मांग दोपहर तीन बज कर 31 मिनट पर 6,000 मेगवाट थी.


डिस्कॉम के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में इस साल अप्रैल महीने में भीषण गर्मी पड़ने के चलते शहर में बिजली की मांग महीने की शुरूआत के बाद से 34 प्रतिशत बढ़ गई है. शहर में एक अप्रैल को बिजली की मांग 4,469 मेगावाट थी. बिजली की मांग गर्मियों में और बढ़ने की संभावना है. इससे पहले दो जुलाई 2019 को 7,409 मेगावाट बिजली की मांग रही थी. अधिकारियों ने बताया कि इस साल सबसे ज्यादा मांग करीब 8,200 मेगावाट रहने की उम्मीद है, जो 2002 के 2,879 मेगावाट से करीब 285 प्रतिशत की अधिक है.


शुक्रवार को दिल्ली में इतना रह सकता है तापमान


दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसकी वजह से लू चलने की भी संभावना है. ऐसे में एक बार फिर से शुक्रवार को बिजली की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है. 


ये भी पढ़ें-


DCW ने दिल्ली सरकार के इस विभाग को जारी किया नोटिस, आश्रय गृहों की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट


Delhi Electricity Connection: दिल्ली में कैसे लें बिजली का नया कनेक्शन? जानें- किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत