Delhi Assembly Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान पूरे हुए दो दिन हो गए हैं और अब चुनाव के नतीजों पर सबकी नजर टिकी है. वोट काउंटिंग शनिवार (8 फरवरी) की सुबह 8.00 बजे से शुरू हो जाएगी और कुछ ही देर में शुरुआती रुझान भी आने लगेंगे. इसलिए पहले से तैयार हो जाएं और जान लें कि सबसे तेज और सटीक नतीजे आपको एबीपी न्यूज के टीवी चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से देखने को मिल जाएंगे.
कहां कहां देख सकते हैं दिल्ली चुनाव के सटीक नतीजे
लाइव टीवी: https://news.abplive.com//amplive-tv/amp
एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com//amp
एबीपी लाइव (हिंदी): https://www.abplive.com//amp
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीते लाइव देखे जा सकते हैं.
एबीपी लाइव एक्स (पहले ट्विटर): https://x.com/abplive
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/
एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/
चुनाव के नतीजों से पहले क्या कहते हैं एग्जिट पोल?दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने से पहले कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए और ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. इससे आम आदमी पार्टी में टेंशन की स्थिति बन रही है. अगर एग्जिट पोल के नतीजे असल नतीजों से थोड़े भी करीब हुए तो बीजेपी को 40-55 के बीच सीटें हासिल हो सकती हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी को 25-35 सीटों में संतुष्ट होना पड़ सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 8 फरवरी को सभी की किस्मत का फैसला हो जाएगा. साल 2020 के चुनाव परिणाम आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए थे. अरविंद केजरीवाल आप को 62 सीटें मिली थीं तो वहीं बीजेपी को 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा. इस बार के एग्जिट पोल दोनों दलों में टफ फाइट दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: BJP में सीएम की रेस में सबसे आगे कौन? Axis My India के एग्जिट पोल ने चौंकाया