Delhi Election Result 2025: दिल्ली में हार के बाद संदीप दीक्षित की पहली प्रतिक्रिया, 'इस शर्मनाक...'
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने चुनावी हार के बाद कहा कि इस बार दिल्ली का वोटर बदलाव चाहता था. मैं, दिल्ली वालों की भावनाओं पर खरा नहीं उतरा.

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की हार को लेकर पार्टी के प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने शनिवार (8 फरवरी) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने नई दिल्ली से प्रत्याशी बनाकर जो विश्वास मुझमें जताया और मौका दिया, उसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं.
दिल्ली कांग्रेस के के नेता संदीप दीक्षित ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, दिल्ली कांग्रेस, सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को एक्स पोस्ट पर टैग करते हुए कहा, "नई दिल्ली सीट से इस शर्मनाक हार के लिए सिर्फ मैं निजी तौर पर जिम्मेदार हूं."
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास मुझमे जताया और मौका दिया इस चुनाव में, मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूँ@INCDelhi @INCIndia @RahulGandhi @kharge @priyankagandhi @devendrayadvinc
— Sandeep Dikshit (@_SandeepDikshit) February 8, 2025
नई दिल्ली सीट से इस शर्मनाक हार के लिए मैं, और केवल मैं, व्यक्तिगत रूप से ज़िम्मेदार हूँ।…
'दिल्ली वालों की भावनाओं पर खरा नहीं उतरा'
इसके आगे उन्होंने कहा, "इस बार दिल्ली का वोटर बदलाव चाहता था, और मैं इस भावना में लोगों में खरा नहीं उतरा. तमाम कार्यकर्ताओं और उन वालंटियर्स का मैं दिल से शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने दिन रात एक कर इस चुनाव में काम किया."
नई दिल्ली के लोगों का 'धन्यवाद'
संदीप दीक्षित के मुताबिक, "जिन्होंने आज भी कांग्रेस को वोट दिया, उनका भी बहुत आभार. भले अनेकों का मुझे वोट न मिला हो, लेकिन नई दिल्ली के निवासियों ने चुनाव के दौरान जो स्नेह और सम्मान दिया, उसके लिए विशेष रूप से धन्यवाद."
जनता ने बदलाव के लिए किया वोट
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदाताओं ने वोटिंग की थी. 8 फरवरी की सुबह से आठ बजे से मतगणना जारी है. 70 में 54 सीटों पर चुनाव परिणाम आ गए हैं. शेष सीटों का रुझान आ गया है. बीजेपी की 48 और आप के प्रत्याशियों की 22 सीटों पर जीतने की संभावना है. इस बार दिल्ली वालों ने बदलाव के लिए वोट किया और बीजेपी को 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने का मौका दिया है.
Delhi Election Result 2025: कालकाजी के नतीजे पर CM आतिशी बोलीं, 'मैं अपनी सीट तो जीत गई लेकिन...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















