दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं. सुबह 11 बजे तक के चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. 41 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं 29 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. रुझानों के मुताबिक, लगातार तीसरी बार दिल्ली में कांग्रेस अपना खाता नहीं खोलती दिखाई पड़  रही है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट में 10 विधानसभा सीटे हैं.

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट

नरेला- बीजेपी- बादली-बीजेपीरिठाला- बीजेपीबवाना- बीजेपी मुंडका- बीजेपीकिरारी- आपसुल्तानपुर माजरा- आपनांगलोई जाट- बीजेपीमंगोल पुरी- बीजेपी रोहिणी- बीजेपी

नरेला से बीजेपी के राज करन खत्री, बादली से बीजेपी के अहिर दीपक चौधरी, रिठाला से बीजेपी के कुलवंत राणा, बवाना से बीजेपी के रविन्द्र इन्द्राज सिंह, मुंडका से बीजेपी के गजेन्द्र दराल, किरारी से आप के अनील झा, सुल्तानपुर माजरा से आप के मुकेश कुमार अहलावत, नांगलोई जाट से बीजेपी के बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन, मंगोल पुरी से बीजेपी के राज कुमार चौहान और रोहिणी से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे हैं.

क्या बोले गौरव भाटिया?

बीजेपी नेताओं ने जीत का दावा करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का प्रतिफल बताया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है और दिल्ली की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है.बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, अभी तो रुझान सामने आए हैं, लेकिन मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व पर दिल्ली और भारत की जनता को विश्वास है. पीएम मोदी की गारंटी से बढ़कर पूरे देश में दूसरी कोई और गारंटी नहीं है. प्रधानमंत्री का मतलब है 24 कैरेट गोल्ड गारंटी और गंगा जल की तरह पवित्र होना.

Delhi Election Result 2025: क्या BJP के CM फेस होंगे मोहन सिंह बिष्ट? विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बीच खुद दे दिया बड़ा बयान