Delhi Election Result 2025: विधानसभा चुनाव 2025 में BJP की प्रचंड जीत के बाद 8 फरवरी को ही पार्टी नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेका. इसके बाद दोनों नेताओं ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को दिया.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने BJP पर भरोसा जताया है और यह जीत ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं पर जनता ने विश्वास किया है. गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया और यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है."
उन्होंने आगे कहा कि BJP सरकार दिल्ली में बड़े बदलाव लाएगी. प्रदूषण कम करना, बेरोजगारी दूर करना, यमुना को साफ करना और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा. उन्होंने कहा, "दिल्ली में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसके लिए SIT का गठन किया जाएगा. गरीबों के लिए पक्के घर बनेंगे और विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी."
"केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद किया"- सिरसा
BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल सरकार को श्राप दिया है. जिन्होंने शराब के धंधे को बढ़ावा दिया, उन्हें जनता ने सबक सिखा दिया है." उन्होंने कहा, "कल तक आप कहते थे कि मैं दिल्ली का मालिक हूं, आज दिल्ली ने कहा कि नहीं तुम तो MLA बनने के भी लायक नहीं हो और आज अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों ने उनकी हैसियत दिखाई है. तुम झूठ बोलकर, फ्रॉड करके, नौटंकी करके दिल्ली को तुमने बर्बाद कर दिया"
सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने झूठ और नौटंकी से दिल्ली को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा, "दिल्ली की टूटी सड़कों, गंदे नालों, जहरीली हवा और बदहाल यमुना के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं. अब मोदी जी की अगुवाई में जो सरकार बनेगी, वह दिल्ली के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी."
अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में कौन होगा दिल्ली में विपक्ष का नेता? AAP ने साफ किया रुख