Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल में लगे झटके के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने चौंकाने वाला दावा किया है. आप के नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में AAP 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतने जा रही है. आप सरकार बनाएगी

अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा, ''एग्जिट पोल की मदद से माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. ये (बीजेपी) एग्जिट पोल की मदद से ऑपरेशन लोटस चलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं. लेकिन हमारे सभी कैंडिडेट काउंटिंग की तैयारी में लगे हैं. हम सरकार बनाने जा रहे हैं. बीजेपी की सच्चाई कल सबके सामने आ जाएगी.'' 

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?

दिल्ली में ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का दावा किया गया है. एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 45 से 55, आप को 15 से 25 और कांग्रेस को 0 से एक सीट मिल सकती है. यहां सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है.

सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक, आप को 10 से 19 सीटें मिल सकती है. बीजेपी को 49 से 61 सीटें मिल सकती है. अन्य को 0 से 1 एक सीट मिल सकती है. डीवी रिसर्च के सर्वे के मुताबिक, आप को 26 से 34, बीजेपी को 36 से 44 सीटें मिल सकती है.

बीजेपी का क्या है दावा?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. इससे पहले बीजेपी एग्जिट पोल के आंकड़ों से गदगद है. बीजेपी का कहना है कि पार्टी को 50 से अधिक सीटें मिलेगी. 

पिछले दो चुनावों में बीजेपी दहाई के आंकड़ों को नहीं छू पाई थी. 2020 में बीजेपी ने 8 सीटों पर और 2015 में तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं आप ने 2020 में 62 और 2015 में 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली की किस सीट पर कौन मारेगा बाजी, कहां टफ फाइट? सभी 70 विधानसभा का एग्जिट पोल