Rohtas Nagar Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सरकार बनाने की कवायद कर रही है. रोहतास नगर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार निर्वाचित बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने बीजेपी की लंबे अंतराल बाद सत्ता में वापसी पर खुशी जताई. जीत के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज से चर्चा की है. चर्चा के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी.

जितेंद्र महाजन ने प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा, "विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. कई जगहों पर पाइपलाइन भी नहीं डाला गया है. ट्यूबवेल से पानी हफ्ते में एक बार आता है. लोगों की बुनियादी समस्या हल करना प्राथमिकता में होगा." बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान जोर-शोर से गारंटी की बात बीजेपी ने की थी. जितेंद्र महाजन ने कहा कि अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इसलिए अगले पांच वर्षों में सभी गारंटियों को पूरा करने पर फोकस होगा.

जितेंद्र महाजन की क्या होगी प्राथमिकता?

उन्होंने खास तौर पर रोहतास नगर में पानी की समस्या और टैंकर माफिया पर कड़ा रुख अपनाने का वादा किया. महाजन ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने अशोक नगर फ्लाईओवर का मुद्दा उठाया. बीजेपी विधायकों की मांग को आम आदमी पार्टी की सरकार ने नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का काम किया जाएगा.

अबकी बार दिल्ली में बीेजपी की सरकार

तीसरी बार रोहतास नगर से विधायक चुने गए महाजन से मुख्यमंत्री पद का भी सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर पार्टी का फैसला सर्वमान्य होगा. दूसरी बार लगातार रोहतास नगर की जनता ने जितेंद्र महाजन पर भरोसा जताया है. बताते चलें कि जितेन्द्र महाजन दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी. 

ये भी पढ़ें-

Delhi Election Results 2025: 'अरविंद केजरीवाल की हार से खुश हैं अन्ना हजारे,' संजय राउत ने क्यों किया ये दावा?