Delhi Election Result 2025: जनकपुरी विधानसभा सीट पर आशीष सूद ने बीजेपी का परचम फराया है. नवनिर्वाचित विधायक ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए जनता का आभार प्रकट किया. उन्होंने जीत के बाद मेहनत और ईमानदारी से काम करने की बात कही. आशीष सूद ने कहा, “पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने की जिम्मेदारी विधायकों की है. वादा पूरा करने में हम दमखम लगा देंगे.”
एबीपी न्यूज से विशेष बातचीत में आशीष सूद ने माना कि दिल्ली के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए समय सीमा में काम करना होगा. उन्होंने कहा, “लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी टूटी सड़क, सीवर और साफ पानी की समस्या है. हम अगले छह महीनों के अंदर बुनियादी समस्याओं पर तेजी से काम करेंगे.”
यमुना नदी की सफाई पर विशेष फोकस
आशीष सूद का जोर यमुना की सफाई पर भी रहा. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने जनता से यमुना की सफाई का वादा किया था. दिल्ली की जीवन रेखा यमुना पिछले कई वर्षों गंदगी और प्रदूषण की मार झेल रही है. अब समय आ गया है कि प्राथमिकता के साथ यमुना पर ध्यान दिया जाए.” आशीष सूद ने भरोसा दिलाया कि बीजेपी दिल्ली की जनता से किए वादे पूरा करेगी. उन्होंने कहा, “हम चुनावी वादे कर भूलने वालों में से नहीं हैं. मेहनत की पराकाष्ठा तक काम करेंगे और जनकपुरी को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे.”
आशीष सूद का जानें राजनीतिक सफर
बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशीष सूद दिल्ली की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. उन्होंने जनकपुरी में व्यापारियों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है. चुनाव में जनकपुरी विधानसक्षा की जनता ने भी आशीष सूद पर भरोसा जताया. जनकपुरी की जनता ने बदलाव की उम्मीद में बीजेपी को जिताया है.
आशीष सूद के सामने सबसे बड़ी चुनौती जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की होगी. सड़कों की मरम्मत, सीवर लाइन सुधार, पानी की सप्लाई और यमुना सफाई जैसे मुद्दे मुंह बाये खड़े हैं. कुछ महीनों बाद साफ हो जाएगा कि जनकपुरी में बदलाव की गारंटी कितनी तेजी से पूरी होती है.
ये भी पढ़ें
'जनता के भरोसे पर खरा उतरने की करूंगा कोशिश', बोले मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय