Ghonda Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को अप्रत्याशित सफलता मिली है. 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. घोंडा विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने दमखम लगा दिया था. अजय महावर ने दूसरी बार घोंडा सीट बीजेपी की झोली में डाली. 2020 से 2025 तक विधानसभा में बीजेपी के चीफ व्हिप रहे अजय महावर ने दूसरी बार जीत का परचम लहराया. जीत के बाद उन्होंने एबीपी न्यूज से चर्चा में कई मुद्दों पर बात की.
दिल्ली विधानसभा में घोंडा का प्रतिनिधित्व करने जा रहे अजय महावर का दर्द छलका. उन्होंने आरोप लगाया कि 10 वर्षों से बीजेपी विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा था. बीजेपी विधायकों को विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं दी गई. फंड नहीं मिलने के कारण जनता को मूलभूत सुविधाओं का पर्याप्त लाभ नहीं मिल सका.
दूसरी बार बीजेपी की झोली में आई घोंडा सीट
दूसरी बार जीत परचम लहराने वाले महावर बीजेपी की सत्ता में वापसी से खुश हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अब दिल्ली में विकास का काम तेजी से करेगी. विधायक होने के नाते प्राथमिकता घोंडा होगा. घोंडा में लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराना है.
अजय महावर ने बताया क्या होगी प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि अभी तक विधानसभा क्षेत्र की जनता शुद्ध पानी से महरूम थी. अब अगले पांच वर्षों में बुनियादी समस्या का समाधान करना है. अजय महावर ने कहा, "यमुना की सफाई भी सभी बीजेपी विधायकों की सामूहिक प्राथमिकता होगी. यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए और अधिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे." उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीवर और जल संचयन की समस्या भी है. बीजेपी सरकार को जल संरक्षण की नीति पर काम करना होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली पानी की बर्बादी सबसे ज्यादा होती है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव में क्यों हारी अरविंद केजरीवाल की पार्टी? योगेंद्र यादव ने बता दी सबसे बड़ी वजह