Delhi Assembly Election Exit Poll 2025:  दिल्ली में बुधवार (05 फरवरी) को विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बेहतर रिजल्ट की उम्मीद जताते हुए कहा कि वोटों का प्रतिशत अभी जारी नहीं हुआ है. साथ ही ये भी कहा कि पूरे चुनाव का एजेंडा कांग्रेस ने सेट किया.

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ''मैं तो नई दिल्ली विधानसभा सीट को लेकर अपनी बात कह सकता हूं, यहां पर मैंने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा है. इसमें बहुत अच्छा रिजल्ट आएगा. मुझे इस बात का संतोष है कि जो हम चुनाव में करना चाहते थे, वो हम कर पाए हैं. हम मुद्दों को उठाना चाहते थे, वो उठा पाए.'' 

पूरे चुनाव का एजेंडा हमलोगों ने सेट किया- संदीप दीक्षित

उन्होंने आगे कहा, ''पूरी दिल्ली में आम आदमी के बारे में जो चर्चा हुई या औरों की जो चर्चा हुई, वो ज्यादातर चर्चाएं वही हुईं, जिसे हमलोगों ने उठाई. अब चुनाव परिणाम क्या होगा वो 8 फरवरी को पता चलेगा. वोटों का प्रतिशत अभी जारी नहीं हुआ है. अगर आप कहते हैं कि वोट अन्य पार्टियों को गए होंगे, तो हो सकता है उस कारण से वोट किसी को भी पड़े लेकिन पूरे चुनाव का एजेंडा हमलोगों ने सेट किया.'' 

AAP का किला कांग्रेस ने भेदा- संदीप दीक्षित

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने ये भी कहा, ''आम आदमी पार्टी का किला अगर किसी ने भेदा है तो वो कांग्रेस है. हमने लोगों के सामने सच्चाई रखी. हमने उनकी सही आलोचना की. बीजेपी जनता के सामने शीशमहल, शराब स्कैम का मुद्दा लेकर लेकर घुमती रही. उसके अलावा सही मायने में एक सरकार क्या करती है, किस तरीके से उसने दिल्ली को खराब किया, ये बात शायद बीजेपी नहीं कर पाई थी. इसे कांग्रेस ने बहुत ही अच्छे तरीके से किया. मुझे लगता है कि कांग्रेस का उदय दिल्ली में हुआ है.'' 

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे?

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. चाणक्य स्ट्रेटजी के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, बीजेपी को 39 से 44 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. जबकि कांग्रेस को 2-3 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. Matrize के सर्वे में AAP को 32-37 सीटें, बीजेपी को 35-40 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में एग्जिट पोल में लगे झटके पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'पूर्ण बहुमत से...'