Delhi Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में बीजेपी ने स्टार प्रचारकों को उतार दिया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रचार की कमान संभाल ली है. दिल्ली में उत्तराखंड के वोटर्स की तादात काफी है. प्रचार के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने वर्ग विशेष को फायदा पहुंचा. 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे की एंट्री पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक साथ रहेंगे तभी सेफ रहेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली के चुनावी मुद्दे का सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा, "दिल्ली में आपदा की सरकार है. अरविंद केजरीवाल ने वादे पूरे नहीं किये. मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री जेल तक गये. लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं. दिल्ली में परिवर्तन की लहर है. बीजेपी की सरकार बनने पर लोगों को घर मिलेंगे, दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू होगी."
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पूरे देश में अवैध घुसपैठ बड़ा मुद्दा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में अवैध घुसपैठियों की पहचान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल अवैध घुसपैठ के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हैं.
बंटेगे तो कटेंगे के नारे पर क्या बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी?
सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मोदी सरकार ने नक्सलवाद और घुसपैठ जैसे मुद्दों की रोकथाम पर काम किया है.
उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा, "वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया गया. अरविंद केजरीवाल ने मौलवी को तनख्वाह दी. वर्ग विशेष के लोगों को फायदा पहुंचाया. दूसरे वर्गों की उपेक्षा की गई."
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या दिल्ली चुनाव में बटेंगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं का नारा काम करेगा? जवाब में उन्होंने कहा कि सब साथ में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. उत्तराखंड के वोटर्स को भी मुख्यमंत्री ने मेसेज दिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने खूब काम किया है. दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बनने पर विकास का काम होगा.
ये भी पढ़ें-
'BJP के इशारे पर पुलिस...', चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी संजय सिंह ने उठाए सवाल