Delhi Election 2025: मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पहले झुग्गी प्रवास की नौटंकी करते हैं और बाद में बुल्डोजर लेकर पहुंच जाते हैं. उन्होंने झुग्गीवासियों को बीजेपी और कांग्रेस से सावधान किया.

Continues below advertisement

सोमनाथ भारती ने कहा कि बीजेपी या कांग्रेस का नेता घर के आसपास दिखे तो अंदर घुसने मत देना. उन्होंने कहा कि कल मालवीय नगर विधानसभा के इंदिरा कैंप में एमसीडी अधिकारी तोड़फोड़ करने पहुंचे. क्षेत्र के विधायक और पार्षद को कार्रवाई की सूचना नहीं थी.

आप विधायक ने कहा, "अचंभे की बात थी कि कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र कोचर भी पहुंचे थे. कांग्रेस नेता जितेंद्र कोचर कहने लगे कि बुलडोजर पार्षद और विधायक के कहने पर आया है. कार्रवाई की जानकारी आखिर कांग्रेस उम्मीदवार को कैसे हो गई. पूछताछ करने पर पता चला कि कांग्रेस के कहने पर बीजेपी नेताओं ने एमसीडी अधिकारियों को भेजा था."

Continues below advertisement

सोमनाथ भारती ने कांग्रेस और बीजेपी की जुगलबंदी बताया. उन्होंने कहा, "पार्षद के साथ पहुंचने पर बीजेपी और कांग्रेस की जुगलबंदी एक्सपोज हो गई. बुलडोजर की कार्रवाई का विरोध करने पर कांग्रेस प्रत्याशी मुझे गाली देने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ एक्शन नहीं लिया."

कांग्रेस बीजेपी की 'B' टीम- सोमनाथ भारती

सोमनाथ भारती ने आगे कहा कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की तरफ से नई दिल्ली विधानसभा में 1100 रुपये बांटे जाने पर कांग्रेस चुप है. मालवीय नगर विधानसभा में बच्चे-बच्चे को पता है कि कांग्रेस उम्मीदवार ने लाखों रुपये बीजेपी से लिए हैं. कांग्रेस नेता बीजेपी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. उनका निशाना सिर्फ आम आदमी पार्टी है. आप विधायक और पार्षद तोड़फोड़ के खिलाफ हैं. सोमनाथ भारती ने कहा कि आज कांग्रेस बीजेपी की बी टीम बनकर रह गई है. दिल्ली वाले कांग्रेस को वोट न करें. 

ये भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, बोले- 'हम पुजारियों को सम्मान दे रहे और वह मंदिर...'