Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी को एक बार फिर निशाने पर लिया है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो आम आदमी की एक तस्वीर बनाते थे और जो दावा करते थे कि मैं साधारण जीवन जीता हूं, उनकी वो पहचान टूट गया है.
संदीप दीक्षित ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री क्या बना रहे हैं, वो दिल्ली का मुद्दा नहीं है. वो राष्ट्र का मुद्दा है. अरविंद केजरीवाल को पता होना चाहिए कि वो जिन वादों से आए थे और जो तस्वीर बनाकर आए थे कि मैं आम आदमी हूं. बंगले या घर नहीं लूंगा, ये किसी और ने नहीं कहा था. आपने खुद की छवि यही बनाई थी, इसलिए सवाल आपके दावों पर है."
कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का आरोप है, "आपने (अरविंद केजरीवाल) ने जनता को बेवकूफ बनाया है. अरविंद केजरीवाल की कोई हिम्मत नहीं है, किसी चीज का जवाब देने की. बीजेपी और AAP का एक ही काम है. एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते रहो."
उन्होंने ये भी कहा कि इंडिया अलाएंस का गठन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था. इसका विधानसभा से कोई संबंध नहीं है. सपा और टीएमसी की घोषणाओं का दिल्ली पर कोई असर नहीं है. न तो बीजेपी और न ही आप दिल्ली के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. जैसे ही ये मुद्दे सामने आएंगे, सारे वोट कांग्रेस को मिल जाएंगे.
'बीजेपी ने केजरीवाल को आगे बढ़ाया'
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं, "पिछले 12-13 सालों से अरविंद केजरीवाल को गलत कहता आ रहा हूं. बीजेपी उनकी तारीफ करती थी. मैं उन्हें, उनके बारे में चेतावनी देता था. केजरीवाल ने बीजेपी की इतनी मदद की है कि उन्हें उनकी असलियत देखने में 10 साल लग गए."
दिल्ली चुनाव में अलग-थलग पड़ी कांग्रेस, सपा के बाद AAP को मिला 'इंडिया' गठबंधन के इन दलों का साथ