Delhi Poll 2025: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी एक नदी का दो किनारा है जो कभी नहीं मिल सकता है. उन्होंने इसी क्रम में कहा कि हम किसी व्यक्ति और दल के खिलाफ नहीं हैं. हम तो विचार के खिलाफ हैं. अगर पीएम नरेंद्र मोदी कब्रिस्तान और श्मशान करना बंद कर दें, कपड़ा देखकर अपराधी पहचानना बंद कर दें तो उनके खिलाफ भी नहीं हैं.

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वांचलियों के मुद्दे पर भी कन्हैया कुमार ने बात की और साथ ही आम आदमी पार्टी को लेकर अपना स्टैंड साफ किया. कन्हैया कुमार ने कहा, ''केजरीवाल जी हमारे साथ लड़ेंगे तो हमारे सहयोगी हैं लेकिन अगर हमारे साथ मिलकर बीजेपी से नहीं लड़ेंगे तो उनको साफ करना होगा कि वह किसके साथ हैं.''

बीजेपी और कांग्रेस दो ध्रुव - कन्हैया कुमार

आप यह आरोप लगाती है कि कांग्रेस और बीजेपी साथ है. इस पर कन्हैया कुमार ने कहा, ''यह तो नदी के दो किनारे के मिलने जैसा है. चल ही नहीं सकता है हम दो ध्रुव हैं. हमारी किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि विचार के खिलाफ लड़ाई है. हम नफरत के खिलाफ हैं.''

चुनाव से पहले पूर्वांचलियों का इस्तेमाल - कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार ने कहा कि पहला मौका नहीं है कि पूर्वांचलियों को गाली के रूप में इस्तेमाल  किया गया है. हर चुनाव से पहले होता है और विभिन्न पार्टियों द्वारा होता है. दिल्ली हम सबकी है. दिल्ली देश का दिल है. उसका लंग्स खराब है प्रदूषण बढ़ गया है. इतिहास उठाकर देख लीजिए. यह हमेशा से सबकी रही. यह तो राजधानी है. अगर हम पूर्वांचल की बात कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि दूसरे इलाके की बात नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस की घोषणा यानी कांग्रेस का जो कूपन है इसमें सबकी बात हो रही है. 

वहीं, केंद्र पर हमला करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि दिल्ली चमकने का मतलब यह नहीं है कि केवल प्रधानमंत्री के आवास के आसपास ही चमकाया जाए बल्कि पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली को सेंट्रल दिल्ली की तरह चमकाया जाए.

ये भी पढ़ें- पूर्वांचलियों को साधने के लिए कांग्रेस का बड़ा दांव, सत्ता में आए तो बनाएंगे पूर्वांचल मंत्रालय