Delhi Election 2025: कालकाजी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयान पर हंगामा मचा हुआ है. उन्होंने इलाके में विकास की बात करते हुए प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया. विवादित बयान देकर रमेश बिधूड़ी बुरे फंस गए हैं. सियासी दलों की तीखी प्रतिकिर्या आ रही है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने रमेश बिधूड़ी के बयान को नारी जाति का अपमान बताया. देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी नारी शक्ति की मुखर आवाज हैं.
बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी के संदर्भ में बयान घोर निंदनीय है. कांग्रेस कमेटी दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि रमेश बिधूड़ी का बयान बीजेपी की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मांग करती है कि रमेश बिधूड़ी को माफी मांगने के लिए कहे. रविवार को दिन भर रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की जाती रही. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रमेश बिधूड़ी का पुतला फूंका.
रमेश बिधूड़ी का बयान महिला विरोधी- कांग्रेस
प्रदर्शन का नेतृत्व अलका लांबा ने किया. उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी के बयान से महिलाओं में सख्त गुस्सा है. महिला के खिलाफ बयान रमेश बिधूड़ी की सोच को बताता है. अलबा लांबा ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ एफआरआई दर्ज कराई जाएगी. कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी और रमेश बिधूड़ी से माफी की मांग की. दोनों पार्टियों ने रमेश बिधूड़ी के साथ बीजेपी की निंदा की.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने कालकाजी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें-
दिल्लीवासियों को नए साल की बड़ी सौगात, यमुना पार करने के लिए बनेगा रोपवे, जानें LG का प्लान